Xiaomi 17 Ultra ग्लोबल लॉन्च के करीब, FCC लिस्टिंग ने कन्फर्म किए बड़े डिटेल्स

Xiaomi अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ को और आगे बढ़ाने की तैयारी में है। Xiaomi 17 Ultra को कंपनी अब 17 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने जा रही है।

Xiaomi 17 Ultra ग्लोबल लॉन्च के करीब, FCC लिस्टिंग ने कन्फर्म किए बड़े डिटेल्स

याद दिला दें कि Xiaomi 17 सीरीज़ को सितंबर 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल थे। अब Ultra मॉडल इस लाइनअप के सबसे टॉप पोजिशन पर आने वाला है।

कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि Xiaomi 17 Ultra का चीन लॉन्च अगले हफ्ते होने वाला है, और अब नई जानकारी से साफ हो गया है कि इसका ग्लोबल लॉन्च भी ज्यादा दूर नहीं है।

FCC सर्टिफिकेशन से कन्फर्म हुआ Xiaomi 17 Ultra का Global Release

Xiaomi 17 Ultra ग्लोबल लॉन्च के करीब, FCC लिस्टिंग ने कन्फर्म किए बड़े डिटेल्स

Xiaomi 17 Ultra अब Federal Communications Commission यानी FCC की लिस्टिंग में स्पॉट हो चुका है। यह सर्टिफिकेशन इस बात का बड़ा संकेत है कि फोन का ग्लोबल लॉन्च फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है। FCC डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डिवाइस आउट-ऑफ-द-बॉक्स HyperOS 3 पर चलेगा।

कनेक्टिविटी के मामले में भी फोन पूरी तरह फ्यूचर-रेडी दिखता है। इसमें 5G सपोर्ट, Wi-Fi 7 (802.11be) और Bluetooth Low Energy की पुष्टि हो चुकी है। इससे साफ है कि Xiaomi इस Ultra फोन को लॉन्ग-टर्म फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के लिए तैयार कर रहा है।

पहले भी सामने आ चुके हैं इसके सर्टिफिकेशन

FCC से पहले Xiaomi 17 Ultra कई और रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म्स पर दिख चुका है।

Xiaomi 17 Ultra ग्लोबल लॉन्च के करीब, FCC लिस्टिंग ने कन्फर्म किए बड़े डिटेल्स

चीन वाला वेरिएंट, जिसका मॉडल नंबर 2512BPNDAC है, पहले ही 3C सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। वहीं, ग्लोबल मॉडल 2512BPNDAG को IMEI डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। इन सभी लिस्टिंग्स से यही इशारा मिलता है कि चीन के बाद जनवरी 2026 में ग्लोबल लॉन्च हो सकता है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ अल्ट्रा-लेवल परफॉर्मेंस

हालांकि Xiaomi ने अभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन लीक्स के मुताबिक Xiaomi 17 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह चिपसेट फिलहाल स्मार्टफोन इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल प्रोसेसर्स में से एक माना जा रहा है।

बैटरी की बात करें तो फोन में करीब 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन्स में शामिल कर सकती है।

Leica कैमरा सिस्टम रहेगा सबसे बड़ा हाइलाइट

Xiaomi 17 Ultra का असली फोकस इसका कैमरा सिस्टम होने वाला है। यह फोन Leica-ब्रांडेड कैमरा सेटअप के साथ आने की पुष्टि कर चुका है। लीक्स के मुताबिक, इसमें OmniVision का नया 1-inch 50MP OV50X सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बड़े पिक्सल साइज और बेहतर HDR प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है।

इसके साथ ही फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (मैक्रो सपोर्ट के साथ) और एक 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो लगभग 5x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर कर सकता है। यानी फोटोग्राफी के मामले में Xiaomi 17 Ultra सीधे अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट कर रहा है।

क्या Xiaomi 17 Ultra बनेगा Ultimate Flagship स्मार्टफोन?

अब तक सामने आई जानकारियों को देखें तो Xiaomi का 17 Ultra हर उस चीज़ पर टिक करता नजर आता है, जिसकी उम्मीद एक अल्ट्रा-लेवल फ्लैगशिप से की जाती है, चाहे वो परफॉर्मेंस हो, बैटरी हो या फिर प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप। अगर ग्लोबल प्राइसिंग सही रखी जाती है, तो यह फोन 2026 की शुरुआत में प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका कर सकता है।

Also Read: लॉन्च से पहले स्पाई फ़ोटोज़ में दिखा Xiaomi 17 Ultra का नया कैमरा डिज़ाइन

Leave a Comment