IPL 2025:  में नहीं बिके ये दिग्गज खिलाड़ी, नाम जानकार हो जाओगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर को इस साल किसी टीम ने नहीं लिया।

image credit getty

जॉनी बेयरस्टो जो पिछले साल पंजाब से खेले थे। इस साल आईपीएल ऑप्शन में आए थे और इनको किसी टीम ने नहीं खरीदा।

image credit getty

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन इस साल यह आईपीएल में नहीं बिके।

image credit getty

डेयरी मिचेल वर्तमान में न्यूजीलैंड के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इनको आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं लिया।

image credit getty

शार्दुल ठाकुर जो बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी अपना योगदान दे सकते हैं, लेकिन उनका परफॉर्मेंस खराब होने के कारण उनको कोई भी टीम नहीं लिया।

image credit getty

मुजीब रहमान जो अफगानिस्तान के एक अच्छे स्पिनर माने जाते हैं उनको आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं लिया।

image credit getty

फिन एलेन का अच्छा फार्म चल रहा है फिर भी इन को किसी टीम ने नहीं लिया।

image credit getty

बेन डकेट BBL 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और उनका प्रदर्शन पहले भी काफी अच्छा रहा, लेकिन इस साल टाटा आईपीएल में नहीं बिके।

image credit getty