Vivo x fold 5 price | भारत में Vivo ला रहा है अपना सबसे महंगा फ्लैगशिप फोल्ड स्मार्टफोन!

Vivo x fold 5 price: वीवो जल्द ही भारत में अपने X Fold सीरीज में एक और नया फोल्ड फोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च करने वाला है। जिसका इंडिया में बेस वेरिएंट का एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1,69,999 और टॉप वेरिएंट का ₹1,72,999 रूपये हो सकता है। Vivo ने अपने सोशल मीडियो हैंडल पर इसे टीज कर दया है। हालांकि लीक्स और रूमर्स की माने तो इसमें काफी तगड़े स्पेक्स जैसे, Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर, 8.03 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले, 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है। इसके सारे जरूरी फीचर्स के बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है….

Vivo x fold 5 price | भारत में Vivo ला रहा है अपना सबसे महंगा फ्लैगशिप फोल्ड स्मार्टफोन!
Vivo X Fold 5

Vivo X Fold 5 – Specifications
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3, Octa-core, 12GB RAM
मेन डिस्प्ले 8.03″ LTPO AMOLED, QHD+ (2200×2480), 120Hz
कवर डिस्प्ले 6.53″ LTPO AMOLED, 1172×2748 px, 120Hz
रियर कैमरा 50MP (ZEISS) + 50MP Ultra-Wide + 50MP Telephoto (3x, 100x Zoom), 8K Video
फ्रंट कैमरा 20MP Wide-angle, Full HD Recording
बैटरी 6000mAh, 80W Flash Charging
एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1,69,999 (Base) | ₹1,72,999 (Top Variant)

परफॉर्मेंस

Vivo X Fold 5 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। यह ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें-1x 3.3GHz हाई-परफॉर्मेंस कोर, 3×3.2GHz कोर,2x 3.0GHz कोर और 2x 2.3GHz कोर शामिल हैं। साथ में मिलता है 12GB RAM, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हेवी एप्लिकेशन के लिए परफेक्ट है।

मेन और कवर दोनों डिस्प्ले हैं दमदार

मेन डिस्प्ल
इसकी मेन डिस्प्ले में 8.03 इंच की बड़ी LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 2200×2480 QHD+ रेजोल्यूशन,
120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। यह फोल्डेबल डिस्प्ले बेहद स्मूद और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है।

कवर डिस्प्ले
अगर बात करे कवर डिस्प्ले की तो इसमें 6.53 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन स्क्रीन दी गई है जो 1172×2748 px,
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यानी जब फोन फोल्ड होता है, तब भी एक्सपीरियंस शानदार बना रहता है।

प्रो लेवल कैमरा सेटअप

इसके रियर कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें (ट्रिपल सेटअप) मिल जाएगा जिसमें, ZEISS के 50MP प्राइमरी वाइड एंगल लेंस,50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस मिल जात है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 100x डिजिटल ज़ूम कर सकता है। साथ में डुअल LED फ्लैश और 8K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा। वहीं फ्रंट कैमरा सेटअप में इसमें 20MP वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक चलती है और आपको बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसके साथ 80W फ्लैश चार्जिंग के साथ आएगा।

Note: Vivo X Fold 5 उन यूज़र्स के लिए है जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के बेस्ट कॉम्बो की तलाश में हैं।
चाहे बात हो फोल्डेबल डिस्प्ले की, प्रो-ग्रेड कैमरा की या फिर पावरफुल प्रोसेसर की — यह फोन हर फ्रंट पर झंडे गाड़ता है।

ये भी देखें: Samsung galaxy z fold 7 specifications have been leaked online | सैमसंग ला रहा है इस साल का सबसे स्लिम Z फोल्ड सीरीज, जाने इसके सारे फीचर्स!

Moto g96 5G | भारत में 9 जुलाई को होगा लॉन्च – जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स!

Phone 3a: दमदार डिज़ाइन और जबरदस्त स्पेक्स के साथ Nothing ने मार्केट में मचा दी तबाही!

Leave a Comment