Tilak Varma Net Worth: कितने संघर्ष करने के बाद बने करोड़पति

तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेटर है, यह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे T20 मैच में तिलक वर्मा का जबरदस्त प्रदर्शन रहा, उन्होंने 55 गेंदो में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 72 रन नाबाद बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाए। तिलक वर्मा मैच में तो अपना परफॉर्मेंस दिखाते ही हैं। इसी के साथ इन्होंने कड़ी मेहनत करके करोडो की संपत्ति भी बनाई है।

Tilak Varma Net Worth
Tilak Varma Net Worth

Tilak varma net worth: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा का कुल संपत्ति लगभग 5 करोड रुपए है। तिलक वर्मा क्रिकेट मैच और ब्रांड के जरिए भी काफी अच्छा कमाई करते हैं। तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं तो उनका कमाई वहां से भी अच्छा होता है, और उनके संपत्ति में इजाफा होता है। तिलक वर्मा के पास हैदराबाद में एक शानदार घर भी है जिसकी कीमत लगभग अभी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। तो चलिए देखते हैं तिलक वर्मा किन-किन तरीकों से कमाते हैं।

करते है ब्रांड प्रमोशन

तिलक वर्मा कई ब्रांड को प्रमोट करते हैं और वहां से मोटा पैसा कमाते हैं जैसे कि बूस्ट, यस यस फास्ट, फन क्रेज इन सब कंपनियों का प्रचार करते हैं।

आईपीएल से करोडो की कमाई 

2022 के पहले, आईपीएल से तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कमा पाते थे लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन 2025 में उनको मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में रिटेन किया है तो इससे उनके कमाई में इजाफा होगा।

इंटरनेशनल मैच फीश 

तिलक वर्मा को वनडे मे 6 लाख तथा T20 में 3 लाख मिलता है, यह एक मैच का फीस होता है।

West Indies vs Pakistan: नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, एक ही दिन में गिरे 20 विकेट

Shubman Gill Net Worth: कैसे गिल ने बनाई अपनी करोड़ों की संपत्ति

FAQ

तिलक वर्मा के पास कुल कितनी संपत्ति है?

तिलक वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ है, उनके पास हैदराबाद में एक शानदार घर भी है। यह महीने का लगभग 20-22 लाख कमाते है।

तिलक वर्मा की सैलरी कितनी होती है?

तिलक वर्मा को वनडे मे 6 लाख तथा T20 में 3 लाख मिलता है, यह एक मैच का फीस होता है। और आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियन ने 8 करोड़ में रिटेन किया है।

तिलक वर्मा का गांव कौन सा है?

Leave a Comment