फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दुनिया में एक और बड़ा नाम Xiaomi 15T सीरीज जुड़ने वाला है। Xiaomi इसे 24 सितंबर 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने ऑफिशियल टीज़र शेयर किए हैं, जिनमें फोन के दमदार कैमरा सेटअप को दिखाया गया है। Xiaomi का दावा है कि यह सीरीज “Pro-Grade” Leica कैमरा सिस्टम के साथ आएगी, जो मोबाइल फोटोग्राफी को एक नया स्तर देने वाला है।
Xiaomi 15T सीरीज
Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro। रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 15T Pro को Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस किया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में Dimensity 8400 Ultra चिपसेट मिलेगा। इससे साफ है कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को सब-फ्लैगशिप कैटेगरी में रखते हुए भी परफॉरमेंस से कोई समझौता नहीं किया है।
“Pro-Grade” Leica कैमरा सिस्टम
कैमरा इस सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट होगा। Xiaomi द्वारा जारी किए गए टीज़र में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि Xiaomi 15T Pro में 5x टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में टेलीफोटो कैमरा तो होगा, लेकिन उसका ऑप्टिकल जूम रेंज Pro वेरिएंट से थोड़ा कम होगा। Leica की साझेदारी में बना यह कैमरा सिस्टम लो-लाइट फोटोग्राफी से लेकर हाई-डेफिनिशन टेलीफोटो शॉट्स तक सबमें बेहतर परफॉरमेंस देने का दावा करता है।
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro दोनों में ही 6.83-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। बैटरी के मामले में भी दोनों फोन 5,500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएंगे। हालांकि, चार्जिंग स्पीड को लेकर अंतर देखने को मिल सकता है, क्योंकि आमतौर पर Xiaomi अपने Pro मॉडल्स को ज्यादा तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करती है।
कीमत
कीमत को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि यूरोपियन मार्केट में Xiaomi 15T सीरीज की शुरुआती कीमत €649 यानी करीब 58,000 रुपये हो सकती है। यह कीमत इसे सब-फ्लैगशिप सेगमेंट में एक बेहद आकर्षक विकल्प बनाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो Leica कैमरा का फ्लैगशिप लेवल एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन Xiaomi 17 सीरीज जैसे टॉप-टियर स्मार्टफोन पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।
Xiaomi 15T सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 24 सितंबर को होने वाला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी कैमरा सैंपल्स, चार्जिंग स्पीड और सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसी और जानकारियाँ भी साझा करेगी। कुल मिलाकर, Xiaomi 15T सीरीज उन यूज़र्स के लिए बनाई गई है जो चाहते हैं Leica कैमरा क्वालिटी, दमदार प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ, वह भी एक किफायती दाम पर।
ये भी देखें: Xiaomi Redmi Note 15 Pro Plus Satellite Messaging Edition: क्या Global वर्सन भी होगा लॉन्च?