भारत में जल्द लॉन्च होने वाला Wobble Smartphone 1: फीचर्स भी है लाजवाब!

भारत के टेक मार्केट में एक नया नाम एंट्री करने वाला है, Wobble Smartphone। जी हां, अपने सही पढ़ा है अब टीवी और डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसका पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होने वाला Wobble Smartphone 1: फीचर्स भी है लाजवाब!
Wobble Smartphone 1

Wobble Smartphone Launch Details

Wobble, जो कि Bengaluru-based Indkal Technologies का इन-हाउस ब्रांड है, अब तक भारत में स्मार्ट टीवी और डिस्प्ले प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता था। लेकिन अब ब्रांड अपने पहले 5G स्मार्टफोन के साथ मोबाइल मार्केट में उतरने जा रहा है।
कंपनी ने फिलहाल फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे Wobble 1 कहा जाएगा।

Wobble 1 Expected Specifications

Wobble का पहला स्मार्टफोन हाल ही में IMEI Database और Geekbench Listing में देखा गया था। वहीं से कुछ जरूरी डिटेल्स सामने आई हैं, जैसे:

Processor: MediaTek Dimensity 7400 5G
RAM: 8GB
Operating System: Android 15
Design: स्लिम और फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन, साइड प्रोफाइल में पतला और प्रीमियम लुक
Camera: बड़े मॉड्यूल के साथ डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप (टिज़र इमेज से अंदाज़ा)

टिज़र इमेज में फोन का साइड व्यू दिखाया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि इसका डिज़ाइन काफी पतला और फ्लैट एजेस वाला होगा। पॉवर और वॉल्यूम बटन भी फ्रेम में अच्छे से ब्लेंड होते दिख रहे हैं।

Performance और Features

इस फोन लगा Dimensity 7400 5G चिपसेट एक 6nm बेस्ड मिड-रेंज प्रोसेसर है जो बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों देता है। इसके अलावा 8GB RAM और Android 15 के साथ आने वाला यह फोन यूज़र्स को फास्ट और फ्लुइड एक्सपीरियंस देने का वादा कर रहा है।

Launch Date और Availability

Launch Date: 19 नवंबर 2025
Location: New Delhi, India
Expected Name: Wobble 1
Brand: Wobble (Indkal Technologies)
कंपनी ने कहा है कि लॉन्च इवेंट में फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और प्राइसिंग का खुलासा किया जाएगा।

Verdict:

Wobble का पहला स्मार्टफोन भारतीय मिड-रेंज मार्केट में एक नया ऑप्शन लेकर आएगा। अगर कंपनी Dimensity 7400, Android 15, और स्लिम डिजाइन के साथ ₹20,000 के अंदर प्राइस रखती है, तो यह फोन Redmi, iQOO, और Realme जैसे ब्रांड्स को टक्कर दे सकता है।

ये भी देखें: सिरदर्द और Eye Strain से छुटकारा! TCL Nxtpaper 11 Gen 2 आया धमाकेदार फीचर्स के साथ