West Indies vs Pakistan: नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, एक ही दिन में गिरे 20 विकेट

नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रच दिया इतिहास उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अभी तक पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट नहीं लिया था।

West Indies vs Pakistan
West Indies vs Pakistan

West Indies vs Pakistan 2ed test match: वेस्टइन्डीस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मे अपने जमीन पर नोमान अली ने इतिहास बना दिया। नोमान अली पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले स्पिनर बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को गेंदबाजी का नेवता दिया। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी करने उतरी तो वेस्टइंडीज को 163 रन पर रोक दिया। वेस्टइंडीज की टीम 41.1 ओवर ही खेल पायी।

पहले इनिंग के 12वे ओवर में नोमान अली ने कमाल कर दिया। नोमान अली ने इस ओवर के पहले और दूसरे तथा तीसरे गेंद पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पवेलियम में वापस भेज दिया, टेस्ट में पहली बार हैट्रिक विकेट लेने के उपलब्धि भी अपने नाम कर लिया। नोमान अली यही नहीं रुके उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 6 विकेट निकाले और वेस्ट इंडीज टीम को 163 रन पर रोक दिये। वेस्ट इंडीज टीम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, उन्होंने पाकिस्तान को 154 रन पर रोक दिया दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन दोनों टीमें आल आउट हुई।

नोमान अली का हैट्रिक विकेट

12वे ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रिव्स को कैच आउट करवाया । ग्रीव्स ने मात्र तीन गेंद खेलकर एक रन बनाए थे। उसके बाद नोमान अली के स्पिन ने पवेलियन में वापस भेजवा दिया।
दूसरे गेंद पर तेविन इमलाज को आउट किया, ये खाता भी नहीं खोल पाए। 12वें ओवर के तीसरे गेंद पर फिर से नोमान अली ने कमाल कर दिया, इस बार इन्होंने केबिन सिंक्लेयर और को चलता किया। इनके हैट्रिक विकेट में बाबर आजम ने दो कैच पड़कर भरपूर साथ दिया।

वेस्टइंडीज टीम ने किया वापसी

दूसरे टेस्ट के पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 41.1 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके बाद पाकिस्तान बैटिंग करने उतरी तो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने करारा जवाब दिया। केमार रोच जो वेस्टइंडीज के मेन फास्ट बॉलर है उन्होंने पाकिस्तान के दोनों ओपनर को जल्दी पवेलियन का रास्ता धरा दिया। फिर गुदकेश मोती ने बाबर आजम को आउट करके वापस भेज दिया। मोहम्मद रिजवान और सौद शकील ने पाकिस्तान टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे। उसके बाद वेस्टइन्डीस टीम ने पाकिस्तान टीम को 154 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 75 गेंदो में 8 चौको की मदद से 49 रन बनाए और सौद शकील ने 62 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाये।

Virat Kohli: बैन कर देना चाहिए विराट कोहली को, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज के बयान से विश्व क्रिकेट में हलचल मच गया

वेस्टइंडीज के बॉलरो ने कमाल कर दिया

गुदसेक मोती ने 87 गेंदो में चार चौको की मदद से 55 रन बनाएं और तीन विकेट भी लिए।

केमार रोच जो वेस्टइंडीज के मेन बॉलर माने जाते हैं उन्होंने 45 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाएं और साथ ही पाकिस्तान टीम के दो विकेट भी लिए।

जोमेल वरिकन ने भी 40 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 36 रन बनाएं और इसके साथ ही पाकिस्तान का 4 विकेट भी लिए।

Suryakumar Yadav Net Worth | सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति, लक्जरी गाड़ियां और आलीशान घर