Vivo X300 First Look: Ultra-Thin Bezels वाला धमाकेदार Smartphone, iPhone 17 Pro को देगा कड़ी टक्कर!

Vivo X300 First Look:स्मार्टफोन की दुनिया में बीज़ल्स (bezels) का साइज लगातार छोटा हो रहा है और अब Vivo ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने आधिकारिक Weibo पोस्ट के ज़रिए Vivo X300 सीरीज़ की पहली झलक शेयर की है। सबसे खास बात यह है कि इसका डिज़ाइन सीधे iPhone 16 Pro से कंपेयर किया जा रहा है।

Vivo X300 First Look: Ultra-Thin Bezels वाला धमाकेदार Smartphone, iPhone 17 Pro को देगा कड़ी टक्कर!
Vivo X300

Vivo X300 सीरीज़ में मिलेगा अब तक का सबसे पतला बेज़ल

Vivo X300 सीरीज़ कंपनी का अब तक का सबसे ultra-thin bezel वाला स्मार्टफोन होगा। इसके लिए कंपनी ने LIPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे चारों तरफ के बेज़ल बेहद पतले हो गए हैं। यही नहीं, इसमें बड़े और गोल कॉर्नर दिए गए हैं ताकि फोन को पकड़ने में बेहतर ग्रिप मिले और यूज़र्स को edge-to-edge डिस्प्ले का मज़ा भी मिल सके।

Vivo X300 First Look: Ultra-Thin Bezels वाला धमाकेदार Smartphone, iPhone 17 Pro को देगा कड़ी टक्कर!
Ultra-Thin Bezels

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में बड़ा अपग्रेड

X300 सीरीज़ में BOE का customized Q10 Plus light-emitting material इस्तेमाल किया गया है, जिसे Vivo ने मिलकर डेवलप किया है। इसकी मदद से स्क्रीन में ज्यादा ब्राइटनेस, कम कलर डिविएशन और बेहतर पावर एफिशिएंसी मिलेगी।
इसके अलावा, इसमें Zeiss Master Color Calibration का सपोर्ट भी होगा, जिससे तस्वीरें और वीडियो बिल्कुल नैचुरल कलर्स में दिखेंगे।

आंखों की सेहत का भी रखा गया ख्याल

Vivo X300 सीरीज़ में पहली बार Dual Eye-Care System दिया गया है। इसमें 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और फुल-ब्राइटनेस DC डिमिंग दोनों मिलते हैं। यूज़र्स अपनी पसंद के हिसाब से दोनों मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान eye strain कम हो। साथ ही, OriginOS 6 की विज़ुअल कम्फर्ट फीचर्स इसे और भी खास बना देते हैं।

Vivo X300 और X300 Pro – डिस्प्ले साइज और लॉन्च डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X300 में 6.3-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा, जो सीधा-सीधा iPhone 17 Pro को टक्कर देगा। वहीं, Vivo X300 Pro में बड़ा 6.8-इंच डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को Dimensity 9500 प्रोसेसर पावर देगा।
Vivo X300 सीरीज़ को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और कैमरा डिटेल्स कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं।

Vivo X300 सीरीज़ स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव लाने वाली है। अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स, एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और आई-केयर फीचर्स के साथ यह फोन iPhone 17 Pro तक को टक्कर देने का दम रखता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कीमत किस रेंज में रखी जाती है।

Also Read: Vivo Y500 5G लॉन्च से पहले हुआ खुलासा! मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Vivo T4 Pro 5G लॉन्च: परिस्कोप कैमरा और दमदार बैटरी के साथ प्रीमियम फीचर्स ₹27,999 में