Vivo S50 के कलर और फीचर्स लीक: भारत में Vivo V70 नाम से हो सकता है लॉन्च

Vivo जल्द ही अपनी S-सीरीज़ में नया धमाका करने वाला है। कंपनी इस महीने चीन में Vivo S50 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है और अब इसके कलर ऑप्शंस और कई मेन फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं।

Vivo S50 के कलर और फीचर्स लीक: भारत में Vivo V70 नाम से हो सकता है लॉन्च
Vivo S50

रिपोर्ट्स यह भी संकेत देती हैं कि यही फोन भारत में Vivo V70 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जहां कंपनी हमेशा की तरह कुछ कस्टमाइजेशन भी कर सकती है।

Vivo S50: कलर ऑप्शंस और डिजाइन

Vivo ने Weibo पर कहा है कि Vivo S50 को Confession White कलर में उतारा जाएगा जो क्लीन और प्रीमियम फिनिश देता है। इसके अलावा Inspiration Purple, Serene Blue और Space Black जैसे अन्य कलर ऑप्शंस भी मिलने की उम्मीद है जो यूज़र्स को एक मॉडर्न और stylish लुक प्रदान करेंगे। डिजाइन के मामले में फोन में एक स्लिम प्रोफाइल, मॉडर्न कैमरा लेआउट और S-सीरीज़ की मिनिमलिस्ट एस्थेटिक्स देखने को मिलेंगी। वहीं S50 Pro Mini को कंपनी पहले ही पर्पल फिनिश में टीज़ कर चुकी है, जिससे यह साफ होता है कि यह मॉडल भी कलर्स के मामले में काफी आकर्षक होगा।

कैमरा सेटअप

लीक के अनुसार Vivo S50 में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 1/1.95-इंच पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा जो हाई-क्वालिटी ज़ूम और लो-लाइट परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसके साथ 50MP Sony LYT700V 1/1.56-इंच प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा जिसमें OIS सपोर्ट होगा। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जिससे व्लॉगिंग और सेल्फी दोनों में शानदार रिजल्ट मिलेंगे।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Vivo S50 में 6.59-इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। हाई कलर एक्यूरेसी और स्मूद रेस्पॉन्स इसे एक फ्लैगशिप-लेवल विजुअल एक्सपीरियंस देगा। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है जिसे 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों में टॉप-क्लास आउटपुट मिलेगा।

बैटरी और चार्जिंग

Vivo S50 में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो लंबे समय तक चलने वाली पावर डिलीवर करेगी। साथ में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे मिड-रेंज सेगमेंट के सबसे तेज चार्ज होने वाले डिवाइसेस में शामिल कर देगा। ऐसे में लंबे समय तक सोशल मीडिया, गेमिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग करने वालों को यह बैटरी बैक-अप काफी पसंद आएगा।

बिल्ड क्वालिटी

फोन एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फ्रेम के साथ आएगा जो मजबूत, टिकाऊ और प्रीमियम फील देगा। Vivo S50 को IP68 और IP69 दोनों रेटिंग मिलने की बात कही जा रही है, जिससे यह डस्ट, पानी और accidental spills से सुरक्षित रहेगा।

इंडियन लॉन्च (लीक्स)

टिप्स्टर्स के अनुसार Vivo S50 को ग्लोबल मार्केट्स में Vivo V70 के नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया के लिए भी यही प्लान माना जा रहा है। कंपनी यहां हल्के कस्टमाइजेशन के साथ इसे पेश कर सकती है, जैसे पहले Vivo V60 को S30 का रीब्रांडेड मॉडल बनाया गया था।

ये भी देखें: iPhone जैसा कैमरा डिज़ाइन? Vivo X300 FE में आ रहा Snapdragon 8 Gen 5 और नई लुक