Vivo ने आखिरकार अपने नए यूज़र इंटरफेस OriginOS 6 को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह लॉन्च 2025 Vivo Developer Conference का सबसे बड़ा आकर्षण रहा, जहां कंपनी ने BlueOS 3.0 और CarLink 3.0 जैसे नए सिस्टम भी पेश किए।
OriginOS 6: नया डिज़ाइन और 3D विज़ुअल एक्सपीरियंस
Vivo का कहना है कि OriginOS 6 को एक “spatial और layered” डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। इसमें हर एलिमेंट को 3D इफेक्ट्स, शैडो और ट्रांसलूसेंट ग्लास लुक के साथ दिखाया गया है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसका लुक काफी हद तक Apple iOS 26 के Liquid Glass डिजाइन से प्रेरित है।
स्मूद एनिमेशन और नैचुरल इंटरैक्शन
नए OS में एनिमेशन को पूरी तरह रीडिज़ाइन किया गया है। Vivo ने इसमें एक नया Motion Effect Curve जोड़ा है जिससे ऐप खोलना, बंद करना और स्क्रॉलिंग पहले से कहीं ज़्यादा नैचुरल और स्मूद महसूस होती है। यूज़र्स को अब हर इंटरैक्शन में एक फ्लोइंग और रियलिस्टिक टच मिलेगा।
नए आइकन डिज़ाइन और बेहतर कस्टमाइजेशन
OriginOS 6 के आइकन्स को Vivo X Fold5 से इंस्पायर होकर फिर से तैयार किया गया है। इन आइकन्स को लाइट और शैडो की लेयरिंग से डिज़ाइन किया गया है जिससे इनका लुक और भी डीप और 3D फील देता है।
OriginOS 6 का ग्लोबल लॉन्च और बीटा टेस्टिंग
OriginOS 6 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसका ग्लोबल लॉन्च 15 अक्टूबर को होगा। इसके बाद कंपनी नवंबर से पब्लिक बीटा प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें यूज़र्स इसे ट्राई कर पाएंगे।
OriginOS 6 India Launch Date लीक, जानें कब तक आएंगे Vivo के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
Vivo और iQOO के इन डिवाइसेज़ को मिलेगा OriginOS 6 अपडेट
Vivo ने बताया कि सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स को OriginOS 6 अपडेट मिलेगा :
Vivo X Fold5
Vivo X200 Series
iQOO 13 Series
iQOO Neo 10 Series
इन डिवाइसेज़ के लिए नवंबर 2025 से बीटा वर्जन रोलआउट शुरू होगा। आने वाले महीनों में कंपनी बाकी Vivo और iQOO फोनों की लिस्ट भी जारी करेगी।
OriginOS 6 होगा डेब्यू Vivo X300 और iQOO 15 Series के साथ
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि आने वाली Vivo X300 और iQOO 15 Series स्मार्टफोन्स में OriginOS 6 पहले से प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। यानी नए यूज़र्स को ये नया OS एक्सपीरियंस आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा।
Conclusion
Vivo का नया OriginOS 6 डिज़ाइन, एनिमेशन और इंटरफेस के मामले में एक बड़ा कदम है। कंपनी का फोकस साफ है- यूज़र एक्सपीरियंस को iOS लेवल तक स्मूद और विज़ुअली पावरफुल बनाना। आने वाले महीनों में जैसे-जैसे यह अपडेट अन्य डिवाइसेज़ तक पहुंचेगा, यूज़र्स को Vivo की यह नई UI दुनिया ज़रूर पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: OnePlus यूज़र्स के लिए खुशखबरी! OxygenOS 16 Beta Apply Guide, फीचर्स और Eligible डिवाइसेज़ की लिस्ट