Oppo इस महीने अपनी नई Reno15 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है और अब यह लगभग तय हो चुका है कि Oppo Reno15 Pro सिर्फ चीन तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी 17 नवंबर को चीन में Reno15 और Reno15 Pro से पर्दा उठाएगी, लेकिन Reno15 Pro के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है।
UAE और यूरोप की लिस्टिंग कन्फर्म
अब तक कई Oppo Reno मॉडल सिर्फ चीनी मार्केट तक ही सीमित रहे हैं, लेकिन Reno15 Pro इस बार अपवाद होने वाला है। फोन को UAE, भारत और यूरोप में सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसका मॉडल नंबर CPH2813 है और यह जानकारी साबित करती है कि फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा। एक खास बात यह भी है कि इसका ग्लोबल वर्ज़न eSIM सपोर्ट के साथ आएगा, जो आज भी कई प्रीमियम फोन में नहीं मिलता।
Oppo Reno15 Pro: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno15 Pro में एक बड़ा और premium डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके 6.78-इंच स्क्रीन साइज को ध्यान में रखते हुए यह फोन मल्टीमीडिया और गेमिंग दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया जाएगा, जो कि एक हाई-एंड प्रीमियम प्रोसेसर है। इसे 12GB / 16GB तक की RAM और 256GB से 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन की बैटरी भी एक बड़ा हाइलाइट होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि Reno सीरीज़ के लिए अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। यह इसे लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है।
सॉफ्टवेयर और बिल्ड क्वालिटी
Oppo Reno15 Pro के Android 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जो इसे भविष्य-प्रूफ बनाता है। साथ ही फोन में IP रेटिंग या फिर डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस मिलने की भी संभावना है। कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे तीन कैमरे दिए जाएंगे, लेकिन फिलहाल उनके सेंसर और फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है।
क्या भारत में होगा लॉन्च?
क्योंकि डिवाइस को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है, इसलिए यह लगभग कन्फर्म है कि Oppo Reno15 Pro भारत में जरूर लॉन्च होगा। बाकी कई वैश्विक बाज़ारों में भी इसकी रिलीज़ तय है। फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि Oppo Reno15 (नॉन-प्रो) भी विदेशों में आएगा या नहीं, लेकिन Pro मॉडल का लॉन्च लगभग पक्का है।
क्या Oppo Reno15 Pro बनेगा Reno सीरीज़ का सबसे बड़ा ग्लोबल खिलाड़ी?
Oppo Reno15 Pro इस सीरीज़ का सबसे अंतरराष्ट्रीय मॉडल बन सकता है। इसके प्रीमियम डिजाइन, eSIM सपोर्ट, बड़ी बैटरी और दमदार चिपसेट इसे मिड-हाई प्रीमियम कैटेगरी में एक मजबूत प्रतियोगी बना रहे हैं। आने वाले दिनों में जैसे ही कैमरा और बाकी फीचर्स सामने आएंगे, तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल इतना तय है कि Oppo इस फोन को सिर्फ चीन तक सीमित नहीं रख रहा है और दुनिया भर के यूज़र्स जल्दी ही इसे हाथ में ले सकेंगे।
ये भी देखें: OnePlus 15 सीरीज़ में मिलेगा नया गेमिंग इंजन जो मोबाइल गेमिंग को देगा PC जैसा परफॉर्मेंस!