Samsung Galaxy Tab S11 Ultra: पावरफुल बैटरी और अपग्रेडेड डिज़ाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च! देखे पूरे फीचर्स

Samsung की आने वाली प्रीमियम टैबलेट Samsung Galaxy Tab S11 Ultra को लेकर धीरे-धीरे नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। हाल ही में सामने आई एक सर्टिफिकेशन में इसके बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स का खुलासा हुआ है। यह डिवाइस पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ छोटे लेकिन उपयोगी अपग्रेड्स के साथ आ रही है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra: पावरफुल बैटरी और अपग्रेडेड डिज़ाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च! देखे पूरे फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra

पहले से बड़ी बैटरी और वही तेज़ चार्जिंग स्पीड

Galaxy Tab S11 Ultra को 11,600mAh की बैटरी के साथ सर्टिफिकेशन मिला है, जो पिछले साल लॉन्च हुई Tab S10 Ultra की 11,200mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। यह अपग्रेड मामूली दिखता है, लेकिन यह टैबलेट की बैटरी लाइफ को थोड़ा और बेहतर बना सकता है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो यह डिवाइस 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ठीक वैसे ही जैसे इसका प्रीडेसर करता था। यानी आपको नया चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन चार्जिंग टाइम में भी कोई खास बदलाव नहीं आएगा।

कई वेरिएंट्स और पावरफुल MediaTek प्रोसेसर

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra को Wi-Fi only, Wi-Fi + 5G और एक साउथ कोरिया-एक्सक्लूसिव वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अंदर MediaTek का Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस प्रोसेसर में एक पावरफुल Cortex-X925 कोर शामिल है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.73GHz तक जाती है और इसके साथ 12-कोर GPU भी है। इसका मतलब है कि यह टैबलेट गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे भारी कामों के लिए पूरी तरह तैयार है।

Android 16, One UI 8 और 12GB RAM के साथ शानदार एक्सपीरियंस

यह नया टैबलेट Android 16 पर बेस्ड One UI 8 इंटरफेस के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आएगा। साथ ही, इसमें 12GB रैम दी गई है, जो कि प्रोफेशनल यूज़र्स और पावर यूज़र्स के लिए एकदम उपयुक्त है। Samsung इस बार साफ-सुथरे डिज़ाइन की तरफ गया है — टैबलेट के रियर साइड से S Pen चार्जिंग स्ट्रिप को हटा दिया गया है, जिससे इसकी लुक और ज्यादा प्रीमियम लगती है। फ्रंट में भी नॉच को थोड़ा छोटा किया गया है जिससे स्क्रीन की यूसेज स्पेस बढ़ गई है।

लॉन्च टाइमलाइन और मार्केट में टक्कर

उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Tab S11 Ultra को Samsung अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेगा। यह टैबलेट सीधे Apple iPad Pro और Lenovo की हाई-एंड टैबलेट्स को टक्कर देगा। हालांकि बदलाव बहुत बड़े नहीं हैं, लेकिन Samsung का फोकस बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस अपग्रेड पर रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या ये छोटे-छोटे इंप्रूवमेंट्स इसे प्रीमियम टैबलेट मार्केट में नंबर वन बनाए रख पाएंगे या नहीं।

ये भी देखें: Samsung Galaxy F36 5G | सैमसंग अब मिड-रेंज में ला रहा अपना फ्लैगशिप लेवल का फोन! फीचर्स ऐसे जो आपको कर देंगे हैरान…

Samsung Galaxy Z Flip7 | सैमसंग के फ्लिप कैटिगरी में जुड़ा एक और धांसू फीचर्स से लोडेड फ्लिप फोन! इसके फीचर्स आपको कर देंगे हैरान।