Galaxy Tab S11 और Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले लीक, जानें Galaxy Unpacked Event 2025 की पूरी डिटेल

Samsung इस साल अपने दूसरे बड़े Galaxy Unpacked Event 2025 के साथ तैयार है और फैन्स के लिए इंतज़ार अब ज्यादा लंबा नहीं रह गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 4 सितंबर को वर्चुअल इवेंट का ऐलान किया है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में दो डिवाइस हैं – Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ और Galaxy S25 FE

Galaxy Tab S11 और Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले लीक, जानें Galaxy Unpacked Event 2025 की पूरी डिटेल
Galaxy Unpacked Event 2025

Galaxy Unpacked Event 2025: कब और कहाँ देख पाएंगे लॉन्च

Samsung का वर्चुअल इवेंट 4 सितंबर 2025, गुरुवार को सुबह 5:30am ET (2:30am PT, 10:30am BST और भारत में 3:00pm IST) पर होने वाला है। भारत में लंच के बाद टेक लवर्स बड़ी आसानी से इसे लाइव देख पाएंगे। जिन लोगों को उस वक्त इवेंट देखना मुश्किल होगा, उनके लिए सैमसंग और कई टेक पोर्टल्स इवेंट की सारी अपडेट्स तुरंत शेयर करेंगे।

Galaxy Tab S11 सीरीज़

पिछले साल Samsung ने अपने टैबलेट लॉन्च में बड़ा बदलाव किया था। कंपनी ने Galaxy Tab S10 बेस मॉडल को स्किप कर दिया और केवल Tab S10 Plus और Tab S10 Ultra मार्केट में उतारे। इस बार खबरें आ रही हैं कि Galaxy Tab S11 सीरीज़ में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सिर्फ दो मॉडल्स लॉन्च होंगे – Galaxy Tab S11 (बेस मॉडल) और Galaxy Tab S11 Ultra। यानी Plus वर्ज़न गायब रहेगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि Samsung शायद Galaxy Tab S10 Lite को भी साथ में पेश कर दे, ताकि मिड-रेंज सेगमेंट के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन मौजूद हो।

लीक हुए ऑफिशियल-लुक इमेजेज

पॉपुलर लीकर Evan Blass ने सोशल मीडिया पर Galaxy Tab S11 और Galaxy S25 FE की कुछ ऑफिशियल लगने वाली प्रमोशनल इमेजेज शेयर की हैं। ये इमेजेज देखने के बाद यह लगभग कन्फर्म माना जा रहा है कि डिवाइस का डिज़ाइन और लुक प्रीमियम और स्टाइलिश होगा।
Tab S11 Ultra की लीक्ड तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन इस बार टेक्स्ट और पूरी इमेज के साथ ये और भी क्लियर हो गई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Samsung अपने टैबलेट्स को और ज्यादा पावरफुल और आकर्षक डिज़ाइन के साथ पेश करेगा।

Galaxy S25 FE

Samsung की Fan Edition (FE) सीरीज़ हमेशा से उन यूज़र्स के लिए रही है जो फ्लैगशिप फीचर्स चाहते हैं लेकिन कम बजट में। Galaxy S25 FE को लेकर पहले ही कई लीक सामने आ चुके हैं और अब Evan Blass की इमेज लीक ने तस्वीर को और साफ कर दिया है।
Galaxy S25 FE दरअसल Samsung के फ्लैगशिप Galaxy S25 का किफायती वर्ज़न होगा। लुक्स में यह काफी हद तक प्रीमियम लगेगा और फीचर्स में भी यूज़र्स को फ्लैगशिप जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। यही वजह है कि इस सीरीज़ की हमेशा डिमांड रहती है।

कीमत और उपलब्धता

Galaxy Tab S11 और Galaxy S25 FE की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। लीक के अनुसार, Samsung इन दोनों प्रोडक्ट्स को कंपिटिटिव प्राइसिंग के साथ मार्केट में उतारेगा। Galaxy Tab S11 Ultra एक प्रीमियम डिवाइस होगा, जबकि बेस वर्ज़न और S25 FE को मिड-रेंज और अफोर्डेबल सेगमेंट में रखा जा सकता है।

क्यों है यह इवेंट खास?

Samsung हमेशा से अपने Unpacked इवेंट्स को ग्रैंड और इनोवेटिव बनाने के लिए जाना जाता है। Galaxy S25 FE और Tab S11 सीरीज़ दोनों ही ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनका सीधा मुकाबला Apple और Xiaomi जैसे ब्रांड्स से होगा। टैबलेट्स के मामले में Samsung पहले ही iPad का बड़ा कॉम्पिटिटर माना जाता है, और अब S11 सीरीज़ से यह जंग और तेज़ होने वाली है।

Samsung का यह Unpacked 2025 Event टेक वर्ल्ड में एक बड़ा धमाका साबित हो सकता है। Galaxy Tab S11 सीरीज़ और Galaxy S25 FE दोनों ही अपने सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड सेट कर सकते हैं। अब बस 4 सितंबर का इंतज़ार है, जब यह साफ होगा कि लीक और अफवाहों में कितनी सच्चाई है।
अगर आप Samsung फैन्स हैं या नए टैबलेट और स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह लॉन्च आपके लिए बेहद खास होने वाला है।

ये भी देखें: Samsung Galaxy Book 5 भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और ऑफर्स की पूरी जानकारी

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra: पावरफुल बैटरी और अपग्रेडेड डिज़ाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च! देखे पूरे फीचर्स

Samsung की आने वाली प्रीमियम टैबलेट Samsung Galaxy Tab S11 Ultra को लेकर धीरे-धीरे नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। हाल ही में सामने आई एक सर्टिफिकेशन में इसके बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स का खुलासा हुआ है। यह डिवाइस पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ छोटे लेकिन उपयोगी अपग्रेड्स के साथ आ रही है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra: पावरफुल बैटरी और अपग्रेडेड डिज़ाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च! देखे पूरे फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra

पहले से बड़ी बैटरी और वही तेज़ चार्जिंग स्पीड

Galaxy Tab S11 Ultra को 11,600mAh की बैटरी के साथ सर्टिफिकेशन मिला है, जो पिछले साल लॉन्च हुई Tab S10 Ultra की 11,200mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। यह अपग्रेड मामूली दिखता है, लेकिन यह टैबलेट की बैटरी लाइफ को थोड़ा और बेहतर बना सकता है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो यह डिवाइस 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ठीक वैसे ही जैसे इसका प्रीडेसर करता था। यानी आपको नया चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन चार्जिंग टाइम में भी कोई खास बदलाव नहीं आएगा।

कई वेरिएंट्स और पावरफुल MediaTek प्रोसेसर

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra को Wi-Fi only, Wi-Fi + 5G और एक साउथ कोरिया-एक्सक्लूसिव वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अंदर MediaTek का Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस प्रोसेसर में एक पावरफुल Cortex-X925 कोर शामिल है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.73GHz तक जाती है और इसके साथ 12-कोर GPU भी है। इसका मतलब है कि यह टैबलेट गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे भारी कामों के लिए पूरी तरह तैयार है।

Android 16, One UI 8 और 12GB RAM के साथ शानदार एक्सपीरियंस

यह नया टैबलेट Android 16 पर बेस्ड One UI 8 इंटरफेस के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आएगा। साथ ही, इसमें 12GB रैम दी गई है, जो कि प्रोफेशनल यूज़र्स और पावर यूज़र्स के लिए एकदम उपयुक्त है। Samsung इस बार साफ-सुथरे डिज़ाइन की तरफ गया है — टैबलेट के रियर साइड से S Pen चार्जिंग स्ट्रिप को हटा दिया गया है, जिससे इसकी लुक और ज्यादा प्रीमियम लगती है। फ्रंट में भी नॉच को थोड़ा छोटा किया गया है जिससे स्क्रीन की यूसेज स्पेस बढ़ गई है।

लॉन्च टाइमलाइन और मार्केट में टक्कर

उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Tab S11 Ultra को Samsung अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेगा। यह टैबलेट सीधे Apple iPad Pro और Lenovo की हाई-एंड टैबलेट्स को टक्कर देगा। हालांकि बदलाव बहुत बड़े नहीं हैं, लेकिन Samsung का फोकस बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस अपग्रेड पर रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या ये छोटे-छोटे इंप्रूवमेंट्स इसे प्रीमियम टैबलेट मार्केट में नंबर वन बनाए रख पाएंगे या नहीं।

ये भी देखें: Samsung Galaxy F36 5G | सैमसंग अब मिड-रेंज में ला रहा अपना फ्लैगशिप लेवल का फोन! फीचर्स ऐसे जो आपको कर देंगे हैरान…

Samsung Galaxy Z Flip7 | सैमसंग के फ्लिप कैटिगरी में जुड़ा एक और धांसू फीचर्स से लोडेड फ्लिप फोन! इसके फीचर्स आपको कर देंगे हैरान।