पिछले साल Samsung ने Galaxy Tab S10+ और Tab S10 Ultra लॉन्च किए थे। अब सभी की निगाहें उनकी अगली जनरेशन, Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़, पर हैं। कंपनी ने भले ही अब तक लॉन्च की तारीख नहीं बताई हो, लेकिन हाल ही में हुए Q2 2025 की अर्निंग कॉल में यह साफ कर दिया कि इस सीरीज़ की लॉन्चिंग 2025 के दूसरे हाफ में की जाएगी।

सिर्फ टैबलेट ही नहीं, और भी बड़ी लॉन्चिंग है प्लान में शामिल
Samsung ने Earnings Call के दौरान यह भी साफ किया कि 2025 में कंपनी केवल टैबलेट ही नहीं, बल्कि XR डिवाइसेज़ (Extended Reality) और TriFold डिवाइसेज़ भी मार्केट में उतारेगी। इसका मतलब है कि Samsung इस साल गैलेक्सी इकोसिस्टम को और व्यापक और इनोवेटिव बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
कौन-कौन से मॉडल्स होंगे लॉन्च?
Samsung ने Galaxy Tab S11 लाइनअप में कितने मॉडल्स होंगे, इस पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन अफवाहों और लीक्स के अनुसार हमें दो डिवाइसेज़ देखने को मिल सकती हैं:
Galaxy Tab S11
Galaxy Tab S11 Ultra
इनमें से Ultra वेरिएंट की लाइव इमेज और एक लीक रेंडर भी पिछले महीने सामने आया था, जिससे इसके डिजाइन को लेकर काफी बातें कही जा रही हैं।
Samsung ने Earnings Call में क्या कहा?
कंपनी के ऑफिशियल बयान के अनुसार:
“स्मार्टफोन्स से आगे बढ़ते हुए, हम इस साल की दूसरी छमाही में गैलेक्सी की ताकत को और बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्ट्स ला रहे हैं, जिसमें अगली जनरेशन के फॉर्म फैक्टर शामिल हैं। सबसे पहले, हम Galaxy Tab S11 सीरीज़ को पेश करेंगे, जो एडवांस AI कैपेबिलिटीज से लैस होगी।”
साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि मिड-रेंज और बजट सेगमेंट के लिए नए टैबलेट्स भी तैयार किए जा रहे हैं।
कब तक होगी लॉन्च Galaxy Tab S11 सीरीज़?
Samsung ने फिलहाल लॉन्च की सटीक तारीख नहीं बताई है लेकिन यह कन्फर्म किया है कि Galaxy Tab S11 सीरीज़ 2025 की दूसरी छमाही, यानी जुलाई से दिसंबर के बीच, लॉन्च की जाएगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर में यह डिवाइसेज़ बाजार में आ सकती हैं।
यह निश्चित है कि Samsung 2026 से पहले Galaxy Tab S11 लाइनअप को बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है।
ये भी देखें: Samsung Galaxy S26 Ultra: अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी की पहली झलक!