Samsung के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra को लेकर सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट में अब तेजी आ चुकी है। कुछ दिन पहले ही कंपनी के सर्वर पर इस फोन की पहली फर्मवेयर फाइल देखी गई थी, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि यह One UI 8.5 पर आधारित हो सकता है। लेकिन अब इसका पक्का सबूत सामने आ गया है।

फर्मवेयर लीक ने खोले राज
हमें जो फर्मवेयर मिला है, उसका वर्जन S948USQU0AYG8 है और इसमें साफ-साफ लिखा है कि यह Android 16 पर आधारित है और इसके ऊपर One UI 8.5 की लेयर दी गई है। यानी पहली बार One UI 8.5 का नाम आधिकारिक रूप से सामने आ गया है।
इससे यह भी साफ होता है कि Samsung ने अब Galaxy S26 Ultra के सॉफ्टवेयर वर्जन को तैयार करना शुरू कर दिया है और यह फोन काफी कुछ नया लेकर आने वाला है।
Samsung का नया सॉफ्टवेयर रिलीज़ प्लान
आपको बता दें कि अब Samsung हर साल के मिड में (जुलाई के आसपास) Galaxy Z सीरीज़ (जैसे Fold और Flip) के साथ नई One UI x.0 रिलीज करेगा, और उसके लगभग 6 महीने बाद Galaxy S सीरीज़ के साथ x.5 वर्जन लाएगा। यानी:
Z सीरीज़ = One UI x.0
S सीरीज़ = One UI x.5 (with major features)
इस बदलाव का मकसद है Google के नए Android रिलीज शेड्यूल से मेल खाना। चूंकि अब Google भी अपने Android वर्जन्स साल के बीच में लॉन्च कर रहा है, Samsung ने भी अपनी अपडेट स्ट्रैटेजी उसी हिसाब से ढाल ली है।
ट्रंक-बेस्ड डेवेलपमेंट सिस्टम क्या है?
Samsung अब Trunk-based development मॉडल अपना रहा है। इसका मतलब है कि सॉफ्टवेयर अपडेट को एक मुख्य बेस पर तैयार किया जाएगा और फिर वहीं से सभी वर्जन निकाले जाएंगे। इससे अपडेट्स जल्दी, बेहतर और Google के शेड्यूल के अनुसार रिलीज हो पाएंगे।
नतीजा क्या है?
Galaxy S26 Ultra के साथ One UI 8.5 आएगा और ये एक छोटा अपडेट नहीं होगा—बल्कि इसमें भी कई बड़े फीचर्स और सुधार देखने को मिलेंगे। इससे साफ है कि Samsung अपने फ्लैगशिप फोन्स के साथ अब पहले से ज्यादा सोच-समझकर और टाइमलाइन को फॉलो करते हुए नया सॉफ्टवेयर देने की तैयारी में है।