Xiaomi ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि इस अगस्त में चीन में REDMI Note 15 Pro Series से पर्दा उठने वाला है। Redmi ब्रांड के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस ने बताया कि REDMI Note सीरीज अब तक 100 से ज्यादा देशों में शिप हो चुकी है और साल 2025 की पहली छमाही में $175 से $499 प्राइस रेंज में यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला चीनी स्मार्टफोन बन गया है।
वांग टेंग के मुताबिक़…
वांग टेंग का कहना है कि इस बार की REDMI Note 15 Pro सीरीज 2025 के टॉप स्टैंडर्ड्स के हिसाब से बनाई जा रही है। चाहे बात मटेरियल की हो, क्वालिटी स्टैंडर्ड्स की या फिर सपोर्ट की—कंपनी ने हर जगह नए इंडस्ट्री बेंचमार्क सेट किए हैं। उनका कहना है, “REDMI हमेशा से ही बेहतर और हाई-क्वालिटी स्मार्टफोन बनाने के लिए कमिटेड रहा है, और यह सीरीज उसी सोच का नतीजा है।”
पिछले साल REDMI Note 14 Pro सीरीज सितंबर के आखिर में लॉन्च हुई थी, लेकिन इस बार कंपनी एक महीने पहले ही नया धमाका करने की तैयारी में है।
रोचक बात यह है कि पिछले महीने इस सीरीज ने 3C सर्टिफिकेशन भी पास कर लिया है, जिसमें मॉडल नंबर 2510ERA8BC लिस्ट हुआ और 90W फास्ट चार्जिंग का खुलासा हुआ। वहीं एक और मॉडल 25104RADAC रेडियो अप्रूवल में दिखा, जिसमें Beidou शॉर्ट मैसेज सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग का सपोर्ट है। माना जा रहा है कि यह REDMI Note 15 Pro+ Satellite Edition होगा—जो REDMI का पहला सैटेलाइट कम्युनिकेशन स्मार्टफोन बनने वाला है।
अब बस लॉन्च डेट का इंतज़ार है, जिसके बारे में कंपनी आने वाले दिनों में खुलासा करेगी। ऐसे में टेक लवर्स और REDMI फैंस के लिए अगस्त का महीना काफी एक्साइटिंग होने वाला है।
ये भी देखें: Redmi Note 15 Pro+: के फीचर्स हुए लीक! मिलेगा दमदार 7,000mAh+ बैटरी और 50MP डुअल कैमरा सेटअप।