Redmi K90 सीरीज़ 100W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ जल्द होगी लॉन्च

Redmi अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K90 सीरीज़ पर काम कर रहा है। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरीज़ अगले महीने यानी अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च हो सकती है। इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे Redmi K90 और Redmi K90 Pro। लॉन्च से पहले ही K90 सीरीज़ को लेकर कई स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया Xiaomi स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है, जिसे Redmi K90 माना जा रहा है। इस लिस्टिंग ने फोन के चार्जिंग स्पीड का खुलासा कर दिया है। वहीं, टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके प्रोसेसर और अन्य फीचर्स के बारे में भी जानकारी साझा की है।

Redmi K90 सीरीज़ 100W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ जल्द होगी लॉन्च
Redmi K90 Pro
3C सर्टिफिकेशन में दिखी 100W फास्ट चार्जिंग

3C वेबसाइट पर लिस्ट हुए मॉडल नंबर 2510DRK44C को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह Redmi K90 है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
खास बात यह है कि टिप्स्टर का मानना है कि K90 सीरीज़ के दोनों मॉडल यानी Redmi K90 और K90 Pro, दोनों में ही 100W फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जाएगा।

दमदार परफॉरमेंस: Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट

Redmi K90 सीरीज़ को लेकर सबसे बड़ी खबर यह है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC देखने को मिलेगा। Qualcomm इस प्रोसेसर को Snapdragon Summit 2025 में पेश करने वाली है। यह चिपसेट 2025 का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर होगा, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इससे साफ है कि Redmi K90 और K90 Pro, दोनों ही स्मार्टफोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन साबित होंगे।

Redmi K90 Pro: कैमरा और डिस्प्ले पर बड़ा अपग्रेड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi K90 Pro में एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसमें बड़ा अपर्चर दिया जाएगा। यह अपग्रेड इसे K80 सीरीज़ से और बेहतर बनाएगा।
इसके अलावा फोन में 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है, जो ब्राइटनेस और विज़ुअल क्वालिटी के मामले में बेहद प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा।

ऑडियो और एक्सेसरीज़ में सुधार

Digital Chat Station ने यह भी बताया है कि Redmi K90 सीरीज़ में कंपनी एक और नया बदलाव करने जा रही है। इसमें पहले से बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस और ज्यादा परिफेरल एक्सेसरीज़ सपोर्ट देखने को मिलेगा। यानी गेमिंग या मल्टीमीडिया इस्तेमाल के लिए यह सीरीज़ और भी आकर्षक हो सकती है।

Redmi K80 सीरीज़ की झलक

तुलना के लिए बता दें कि Redmi K80 सीरीज़ नवंबर 2024 में लॉन्च हुई थी। इसमें 6.67-इंच 2K 12-bit AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट था।
स्टैंडर्ड K80 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया था, जबकि Redmi K80 Pro में Snapdragon 8 Elite SoC, 16GB तक RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया था। ऐसे में K90 सीरीज़ पिछले जनरेशन से एक बड़ा अपग्रेड साबित होगी।

लॉन्च डेट

फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K90 सीरीज़ को अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज़ सीधा मुकाबला iQOO 15, Realme GT Neo सीरीज़ और OnePlus Ace सीरीज़ जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से करेगी।

Redmi K90 सीरीज़ उन यूजर्स के लिए खास होने वाली है जो चाहते हैं:
पावरफुल परफॉरमेंस (Snapdragon 8 Elite Gen 5)
तेज़ चार्जिंग (100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग)
हाई-क्वालिटी डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड्स
अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Redmi K90 सीरीज़ आपके लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती है।

ये भी देखें: Redmi 15R 5G Launch Leak: बड़ा डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और HyperOS 2.0, लेकिन कैमरा कर सकता है निराश