बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मार्केट में Redmi 9000mAh battery mobile लॉन्च करने की तैयारी में है और Honor भी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं जिसकी बैटरी कैपेसिटी 9,000mAh से लेकर 10,000mAh तक होगी। सबसे खास बात यह है कि इन फोन में सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने के बावजूद फोन का डिज़ाइन पतला रखा जा सकेगा।
Redmi का रिकॉर्ड तोड़ बैटरी वाला फोन
लीक के मुताबिक, Redmi एक ऐसा स्मार्टफोन तैयार कर रहा है जिसमें 8,500mAh से 9,000mAh तक की बैटरी मिलेगी। इसके लिए कंपनी अपग्रेडेड सिलिकॉन-कार्बन कंपोजिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इस फोन की मोटाई 8.5mm से कम होगी, यानी बैटरी पावर बढ़ने के बावजूद फोन पतला और स्टाइलिश रहेगा। अगर यह लॉन्च होता है, तो यह Redmi के पोर्टफोलियो का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा।
Turbo सीरीज़ का बढ़ता पावर गेम
हाल ही में खबर आई थी कि Redmi Turbo 5 Pro को कंपनी 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है। इससे पहले Turbo 4 Pro में 7,500mAh की बैटरी दी गई थी। ऐसे में 8,500mAh या 9,000mAh की बैटरी वाला नया फोन इस सीरीज़ को एक नए लेवल पर ले जाएगा।
Honor Power सीरीज़ में आएगा 10,000mAh बैटरी वाला फोन
Xiaomi की तरह ही Honor भी बैटरी पावर में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कंपनी की Power सीरीज़ में 10,000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है, जो Honor Power 2 के नाम से आएगा। यह अप्रैल में लॉन्च हुए Honor Power को रिप्लेस करेगा, जिसमें 8,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी थी।
लंबे बैकअप वाले पतले स्मार्टफोन अब हकीकत
मार्केट में पहले भी कुछ पतले स्मार्टफोन्स आए हैं जिनमें बड़ी बैटरी दी गई थी। पिछले महीने लॉन्च हुआ Honor X70 इसका ताजा उदाहरण है। इसमें 8,300mAh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे का स्क्रीन टाइम और 27 घंटे तक का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक दे सकती है। यह फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
अगर ये…
अगर Redmi और Honor के ये नए स्मार्टफोन बताए गए बैटरी साइज और पतले डिज़ाइन के साथ आते हैं, तो यह बड़े बैटरी बैकअप और पोर्टेबिलिटी के सही बैलेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं।