Red Magic 11 Air कन्फर्म: जनवरी 2026 में होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite और Active Cooling Fan के साथ आएगा नया गेमिंग फोन

Red Magic 11 Air: Nubia ने अक्टूबर में चीन में अपने Red Magic 11 Pro और Red Magic 11 Pro+ गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इसके बाद से ही “Air” ब्रांडिंग वाले एक नए, ज्यादा स्लिम और अफोर्डेबल गेमिंग फोन की चर्चा चल रही थी।

Red Magic 11 Air कन्फर्म: जनवरी 2026 में होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite और Active Cooling Fan के साथ आएगा नया गेमिंग फोन
Red Magic 11 Air

अब इन सभी अटकलों पर ऑफिशियल मुहर लग चुकी है। Red Magic Gaming Phone के Product Manager Jiang Chao ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि Red Magic 11 Air वाकई में आने वाला है।

Red Magic 11 Air जनवरी 2026 में होगा लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस पर होगा फोकस

Red Magic 11 Air कन्फर्म: जनवरी 2026 में होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite और Active Cooling Fan के साथ आएगा नया गेमिंग फोन

जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक Red Magic 11 Air को जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसी पोस्ट को Jiang Chao ने रीशेयर करते हुए साफ कहा है कि यह डिवाइस “बेहद पावरफुल” होने वाला है। इससे यह साफ हो जाता है कि Red Magic एक बार फिर परफॉर्मेंस-फर्स्ट अप्रोच अपनाने जा रहा है, खासतौर पर हार्डकोर मोबाइल गेमर्स को ध्यान में रखकर।

Snapdragon 8 Elite और Active Cooling Fan की जोड़ी

लीक्स के अनुसार Red Magic 11 Air में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा, जो इसे फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाएगा। Red Magic की पहचान रहे इन-बिल्ट Active Cooling Fan को भी इसमें बरकरार रखा जाएगा, जिससे लंबे गेमिंग सेशन्स के दौरान थर्मल थ्रॉटलिंग काफी हद तक कंट्रोल में रहेगी।

परफॉर्मेंस के साथ-साथ कंपनी इस बार डिजाइन पर भी खास ध्यान दे रही है। कहा जा रहा है कि यह एक स्टाइलिश और स्लिम गेमिंग फोन होगा, जो भारी-भरकम लुक से अलग पहचान बनाएगा।

2026 का पहला Under-Display Camera वाला फोन?

Red Magic 11 Air कन्फर्म: जनवरी 2026 में होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite और Active Cooling Fan के साथ आएगा नया गेमिंग फोन

Red Magic 11 Air को लेकर एक और बड़ी बात सामने आई है। यह 2026 में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें under-display selfie camera दिया जाएगा। इससे फ्रंट पर एकदम क्लीन और फुल-स्क्रीन डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा, जो गेमिंग और मीडिया कंजम्पशन दोनों के लिए काफी शानदार साबित हो सकता है।

TENAA लिस्टिंग से सामने आए डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स

पिछले महीने यह डिवाइस चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आया था, जहां इसका मॉडल नंबर NX799J बताया गया। लिस्टिंग के मुताबिक Red Magic 11 Air में 6.85-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। फ्रंट में 16MP का under-display कैमरा दिया जाएगा, जबकि पीछे की तरफ 50MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

RAM, स्टोरेज और बैटरी

लीक्स यह भी इशारा करते हैं कि Red Magic 11 Air में 24GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है, जो इसे पावर यूजर्स और गेमिंग एंथूजियास्ट्स के लिए एक परफेक्ट मशीन बना देगा। बैटरी की बात करें तो इसमें करीब 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे लंबा गेमिंग बैकअप मिल सकेगा।

डाइमेंशन्स की बात करें तो फोन की मोटाई सिर्फ 7.85mm बताई जा रही है, जबकि वजन करीब 207 ग्राम हो सकता है। इतने बड़े बैटरी पैक और कूलिंग सिस्टम के बावजूद यह फोन काफी स्लिम माना जाएगा।

कुल मिलाकर…

Red Magic 11 Air उन यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं, लेकिन Pro सीरीज से थोड़ा ज्यादा स्लिम और अफोर्डेबल विकल्प की तलाश में हैं। Snapdragon 8 Elite, Active Cooling Fan, under-display कैमरा और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां इसे 2026 के सबसे चर्चित गेमिंग स्मार्टफोन्स में शामिल कर सकती हैं।

अब देखना यह होगा कि Nubia इसे किस प्राइस सेगमेंट में उतारता है और ग्लोबल मार्केट के लिए क्या प्लान रहता है।

ये भी देखें: REDMAGIC 11 Pro Early Bird: 24 घंटे पहले फोन खरीदने का सबसे आसान तरीका