Realme Narzo 90 Series भारत में लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ दमदार परफॉर्मेंस

Realme ने भारत में अपनी मिड-रेंज लाइनअप को और मजबूत करते हुए Realme Narzo 90 series को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल हैं – Narzo 90 और Narzo 90x।

Realme Narzo 90 Series भारत में लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ दमदार परफॉर्मेंस

कंपनी का फोकस इस बार बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर साफ नजर आता है, ताकि अलग-अलग बजट यूज़र्स को टारगेट किया जा सके।

Realme Narzo 90 Series के डिस्प्ले में दिखा बड़ा फर्क

Realme Narzo 90 और Narzo 90x दोनों में बड़ी स्क्रीन दी गई है, लेकिन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी अलग-अलग यूज़र जरूरतों को ध्यान में रखकर चुनी गई है। Narzo 90 में 6.57-इंच का Full HD+ AMOLED पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और बेहतर कलर रिप्रोडक्शन के साथ आता है। वहीं दूसरी तरफ Narzo 90x में 6.8-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz के अल्ट्रा-स्मूद रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मोड के साथ खासतौर पर स्क्रॉलिंग और गेमिंग पसंद करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखता है।

MediaTek चिपसेट और Android 15 का कॉम्बिनेशन

परफॉर्मेंस की बात करें तो Narzo 90 को MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट पावर देता है, जबकि Narzo 90x में Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। सॉफ्टवेयर साइड पर ये डिवाइसेज़ Android 15 आधारित Realme UI 6.0 के साथ आते हैं, जो क्लीन इंटरफेस और नए AI फीचर्स का वादा करता है। कंपनी ने बेहतर सॉफ्टवेयर सपोर्ट की भी पुष्टि की है, जिसमें लंबे समय तक OS अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच शामिल हैं।

कैमरा सेटअप

Narzo 90 series में कैमरा सेटअप को सिंपल लेकिन प्रैक्टिकल रखा गया है। दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है, जबकि Narzo 90 में इसके साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो Narzo 90 में 50MP का हाई-रेज़ोल्यूशन सेल्फी कैमरा दिया गया है, वहीं Narzo 90x में 8MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है। दोनों फोन AI कैमरा फीचर्स के साथ 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

7,000mAh बैटरी

इस सीरीज़ का सबसे बड़ा स्ट्रॉन्ग पॉइंट है इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी, जो दोनों स्मार्टफोन में दी गई है। इसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह सेगमेंट में एक काफी मजबूत बैटरी पैकेज बन जाता है। Narzo 90 में बेहतर डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस दी गई है, जबकि Narzo 90x को ज्यादा ड्यूरेबल बॉडी और लाउडर ऑडियो आउटपुट के साथ पोजिशन किया गया है।

भारत में कीमत और उपलब्धता
Realme Narzo 90 Series भारत में लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ दमदार परफॉर्मेंस
Realme Narzo 90

भारत में Realme Narzo 90 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹16,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹18,499 रखी गई है। बैंक ऑफर्स के साथ इसकी प्रभावी कीमत ₹15,999 और ₹17,499 तक आ जाती है।

Realme Narzo 90 Series भारत में लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ दमदार परफॉर्मेंस
Realme Narzo 90x

वहीं Narzo 90x की शुरुआती कीमत ₹13,999 है, जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट ₹15,499 में मिलेगा। बैंक डिस्काउंट के बाद यह फोन ₹11,999 से शुरू हो जाता है।

Realme Narzo 90 series की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी और यह स्मार्टफोन Amazon और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कुल मिलाकर, बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लेटेस्ट Android के साथ Narzo 90 सीरीज़ मिड-रेंज सेगमेंट में Realme की एक मजबूत ऑप्शन बनकर सामने आती है।

ये भी देखें: Realme Narzo 80 Pro: दमदार डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी के साथ एक ऑलराउंड स्मार्टफोन। जाने इसके सारे फीचर्स!