WPL 2025 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से बड़ी मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ पहले स्थान पर अया गयी।

दिल्ली की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दमखम
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 141 रन बनाए, जो कि आरसीबी की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने छोटा स्कोर साबित हुआ। दिल्ली को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, जब शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान मेग लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। जेमिमा ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए, जबकि लैनिंग 19 गेंदों पर 17 रन ही बना सकीं। एनाबेल सदरलैंड (19), मारिजाने कैप (12), सारा ब्रायस (23) और शिखा पांडे (14) कुछ रन जोड़ने में सफल रहे, लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
RCB के गेंदबाजो ने किया कमाल
आरसीबी की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह और जॉर्जिया वारहम ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि किम गार्थ और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों ओपनर की साझेदारी ने मैच को किया एक तरफ़ा
141 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए आरसीबी की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और डेनियल वायट ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर दिल्ली के गेंदबाजों को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। पिछले मैच में दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर पाई थी, सस्ते में वापस चली गयी थी।
यह साझेदारी डब्ल्यूपीएल इतिहास में दिल्ली के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी और आरसीबी के इतिहास में भी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप साबित हुई।
RCB vs GG: ऋचा घोष की इस पारी से टूटे कई रिकार्ड्स, RCB ने रचा इतिहास
मंधाना ने 47 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम की जीत लगभग तय हो गई थी। डेनियल वायट ने भी 33 गेंदों पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गईं और अरुंधति रेड्डी की गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच आउट हो गईं।
DC W vs RCB W Highlights: मंधाना की दमदार पारी से जीती आरसीबी, दिल्ली को 8 विकेट से दी पटकनी
मैच को ख़त्म किया पैरी और ऋचा ने
जब टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रनों की जरूरत थी, तब मंधाना भी आउट हो गईं। मंधाना पिच पर नाबाद नहीं रह पाई उसके बाद एलिसे पैरी (7*) और ऋचा घोष (11*) ने मिलकर टीम को 16.2 ओवरों में 8 विकेट रहते ही जीत दिला दी।
WPL में पुरे किये 500 रन RCB की क्वीन ने
इस शानदार पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने विमेंस प्रीमियर लीग में 500 रन भी पूरे कर लिए। मंधाना ने कहा, “बॉलर्स ने शानदार काम किया, 150 के अंदर रोकना हमारे लिए फायेदेमंद था। इस ग्राउंड पर हालात हर बार अलग होते हैं, लेकिन हमारी रणनीति काम आई। डेनियल वायट ने शानदार बल्लेबाजी की और हमारी शुरुआत बेहतरीन रही।”
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एकता बिष्ट ने पहले ओवर में हिट लगने के बावजूद बेहतरीन वापसी की।
डेनियल वायट ने भी मंधाना के साथ अपनी साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा, “स्मृति के साथ बैटिंग करना हमेशा मजेदार रहता है। उन्होंने मुझे शांत रखा और उनकी कोचिंग से मुझे मदद मिली। हम साथ में साउदर्न ब्रेव के लिए भी खेलते हैं, और यह फ्रेंचाइजी शानदार है।”
IPL 2025 : रजत पाटीदार बने RCB के नए कप्तान, विराट और डु प्लेसिस के बाद टीम का नया लीडर
RCB बन सकती है दोबारा चैंपियन
RCB ने इस मैच में खेल के तीनों विभागों गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में दिल्ली को पूरी तरह पछाड़ दिया। यह जीत दिखाती है कि RCB इस सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार बन चुकी है। हालांकि, टूर्नामेंट अभी लंबा है और अन्य टीमें उनकी कमजोरियों की तलाश में रहेंगी।
मेग लैनिंग ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा, हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मिडल फेज में RCB ने हमें दबाव में डाल दिया। हमें जल्द ही वापसी करनी होगी और अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।” अब देखने वाली बात होगी कि क्या RCB इस लय को बनाए रखती है या आने वाले मुकाबलों में कोई टीम उन्हें रोकने में कामयाब होती है।
क्या मंधाना अपनी इस फॉर्म को आगे भी जारी रख पाएंगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं