स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पहचान बना चुके POCO अब टैबलेट सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही POCO Pad X1 और POCO Pad M1 लॉन्च करेगी। ये दोनों मॉडल अलग-अलग सेगमेंट को टारगेट करेंगे – जहां POCO Pad X1 फ्लैगशिप टैबलेट होगा, वहीं POCO Pad M1 बजट फ्रेंडली यूज़र्स को ध्यान में रखकर लाया जाएगा।
POCO Pad X1 – फ्लैगशिप टैबलेट
POCO Pad X1 असल में Xiaomi Pad 7 का रीब्रांडेड वर्ज़न माना जा रहा है, जिसे कोडनेम “uke_p” से जाना जाता है। इस टैबलेट में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे गेमिंग, हैवी मल्टीटास्किंग और मीडिया प्रोडक्शन जैसे कामों के लिए पावरफुल बनाता है।
डिस्प्ले और हार्डवेयर भी प्रीमियम लेवल का होने की उम्मीद है, जिससे ये टैबलेट सीधे तौर पर हाई-एंड मार्केट को टारगेट करेगा।
POCO Pad M1 – मिड-रेंज टैबलेट
दूसरी तरफ, POCO Pad M1 किफायती प्राइस रेंज के लिए तैयार किया गया है। यह टैबलेट असल में Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न है और इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
ये प्रोसेसर एफिशिएंसी और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जिससे यह टैबलेट वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास, ई-बुक्स और हल्की-फुल्की मल्टीटास्किंग के लिए बिल्कुल सही रहेगा।
POCO की डुअल स्ट्रेटेजी
POCO ने टैबलेट मार्केट में एंट्री करने के लिए दो अलग-अलग सेगमेंट चुने हैं –
POCO Pad X1 उन लोगों के लिए जो पावरफुल और प्रीमियम टैबलेट चाहते हैं।
POCO Pad M1 उन यूज़र्स के लिए जो बजट में एक भरोसेमंद और ऑलराउंडर टैबलेट तलाश रहे हैं।
इस स्ट्रेटेजी के जरिए POCO सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टैबलेट मार्केट में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।
फाइनल वर्डिक्ट
POCO का यह कदम कंपनी की ग्रोथ को एक नए लेवल पर ले जा सकता है। जहां Pad X1 फ्लैगशिप लेवल पर iPad और Xiaomi Pad सीरीज़ को टक्कर देगा, वहीं Pad M1 बजट टैबलेट्स जैसे Realme Pad और Redmi Pad को चुनौती देगा। अगर प्राइसिंग सही रही तो POCO टैबलेट मार्केट में भी धूम मचा सकता है।
ये भी देखें: Xiaomi Pad Mini हो सकता है 24 सितंबर को लॉन्च: मिलेगा कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार फीचर्स