Poco F8 Pro 5G के धमाकेदार स्पेक्स लीक: कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Poco F8 Ultra की स्पेसिफिकेशंस लीक होने के तुरंत बाद, अब Poco F8 Pro 5G के पूरे फीचर्स भी सामने आ गए हैं। ब्रांड ने पहले ही इसके कुछ प्रमुख स्पेक्स जैसे चिपसेट, बैटरी कैपेसिटी और डिस्प्ले साइज की शेयर कर दी थी, लेकिन नए लीक में कैमरा सेटअप और बाकी सभी जरूरी फीचर्स का खुलासा हो गया है।

Poco F8 Pro 5G के धमाकेदार स्पेक्स लीक: कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
Poco F8 Pro 5G

Poco F8 सीरीज को 26 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

Poco F8: स्पेक्स (लीक के अनुसार)

लीक के अनुसार Poco F8 Pro में 6.59-इंच का फ्लैट AMOLED LTPS डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसमें Full-HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक मिलती है, जिससे परफॉर्मेंस और ऐप लोडिंग स्पीड काफी तेज होने की उम्मीद है। Poco इस मॉडल को तीन कलर ऑप्शन में पेश करेगा।

कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। Poco F8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा। यह सेटअप इस प्राइस सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड माना जा रहा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Poco F8 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP69 रेटिंग, मेटल फ्रेम और Sound by Bose ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। फोन Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर चलेगा और इसका वजन लगभग 199 ग्राम बताया जा रहा है।

Poco F8 Pro का यह लीकेड स्पेक्स सेट इसे मिड-हाई रेंज सेगमेंट में एक मजबूत कंटेंडर बनाता है, खासकर कैमरा और चार्जिंग स्पीड के मामले में। अब 26 नवंबर के लॉन्च इवेंट में यह देखना दिलचस्प होगा कि Poco इन फीचर्स के साथ क्या कीमत पेश करता है और यह फोन मार्केट में किस तरह अपना जगह बनाता है।

ये भी देखें: Apple iPhone Air 2 में आ सकता है ड्युअल कैमरा डिजाइन, मिलेगी ज्यादा पावर और नया लुक