Poco F7 New Update | क्या ये अपडेट वाकई में आपके लायक है, या हो सकता है इससे आपका नया फोन स्लो, देखे पूरे अपडेट की जानकारी बस एक ब्लॉग में

Poco का जून में लॉन्च हुआ फोन Poco F7 New Update के साथ रोल-आउट शुरू हो गया है। कंपनी का कहना है कि ये अपडेट उन यूज़र्स की फीडबैक पर बेस्ड है जिन्होंने कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस को लेकर सुझाव दिए थे। हालांकि अच्छी बात यह है कि ब्रांड अपने कस्टमर के दिए हुए फीडबैक को सुन रही है और उस प्रॉब्लम को फिक्स भी कर रही है।

Poco F7 New Update | क्या ये अपडेट वाकई में आपके लायक है, या हो सकता है इससे आपका नया फोन स्लो, देखे पूरे अपडेट की जानकारी बस एक ब्लॉग में
Poco F7 Have New Update!!!

अब फोटो खींचना बना और मज़ेदार

इस अपडेट के बाद फोन का कैमरा पहले से काफी बेहतर हो गया है। अब जब आप किसी का पोर्ट्रेट फोटो लेंगे तो चेहरे के रंग और डिटेल्स ज़्यादा नैचुरल दिखेंगे। रोशनी चाहे तेज हो या कम, फोटो में ब्राइटनेस और हाइलाइट्स अच्छे से कंट्रोल होंगी।
इसके अलावा, HDR परफॉर्मेंस भी सुधरी है — मतलब अब फोटो में ज़्यादा एक्सपोज़र नहीं होगा और डिटेल्स बनी रहेंगी। हरे-भरे नज़ारे या लैंडस्केप फोटो अब ज़्यादा रियल और नेचुरल दिखेंगे।

फोन रहेगा अब ज़्यादा ठंडा

सिर्फ कैमरा ही नहीं, Poco ने फोन की हीट मैनेजमेंट को भी ऑप्टिमाइज़ किया है। अब लंबे समय तक गेम खेलते हुए या भारी ऐप्स चलाते समय फोन जल्दी गर्म नहीं होगा और परफॉर्मेंस स्मूद बनी रहेगी।

सिक्योरिटी अपडेट भी आया, लेकिन थोड़ा पुराना

इस अपडेट में जून 2025 वाला Android सिक्योरिटी पैच शामिल किया गया है। हालांकि यह थोड़ा पुराना है क्योंकि अभी अगस्त चल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आगे इसपर ध्यान देगी।

अगला अपडेट भी है लाइन में

Poco ने ये भी कहा है कि इस महीने के आखिर में एक और अपडेट आने वाला है, जिसमें और ज़्यादा सुधार देखने को मिलेंगे। यानी Poco F7 यूज़र्स के लिए ये सिर्फ शुरुआत है।

अब क्या करें?

अगर आपके पास Poco F7 है, तो ये अपडेट ज़रूर इंस्टॉल करें। इससे कैमरा एक्सपीरियंस, परफॉर्मेंस और ओवरऑल यूज़ेज पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा।

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Poco F7: पोको जल्द ही भारत में 7,550mAh की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन, F-सीरीज के Poco F7 को लॉन्च करने जा रहा है। यह बैटरी रेगुलर इस्तेमाल पर दो दिनों से ज्यादा तक चलेगी। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W कि रिवर्स टाइप-सी टू टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनीPoco F7

स्पेसिफिकेशन जानकारी
बैटरी 7,550mAh सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी
चार्जिंग 90W फास्ट, 22.5W रिवर्स
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 4 (4nm)
डिस्प्ले 6.83″ AMOLED, 1.5K, 120Hz
कैमरा 50MP + 8MP (रियर), 20MP (फ्रंट)
अनुमानित कीमत ₹30,000 से कम

Poco अपनी पॉपुलर F-सीरीज के Poco F7 को इंडियन मार्केट में जून महीने के 24/06/2025 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी 7,550mAh की मैसिव बैटरी होगी, जोकि आपको 2 दिनों तक की रेगुलर बैकअप देने में मदद करेगी। लॉन्च होने से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पे इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। इस फोन की सारी जानकारियां आपको नीचे दी गई हैं, जो कि आपको ये फोन लेने से पहले जरूर देखनी चाहिए….

Poco F7 – 7,550mAh की मैसिव बैटरी वाला फोन 

Poco ने इसकी 7,550mAh की मैसिव बैटरी में सिलिकॉन-कार्बन (Si/C) बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 2.18 दिनों तक चलेगी।

Poco F7 की बैटरी iQOO Z10 और Vivo T4 की बैटरी से भी बड़ी होने वाली है। बात करे तो Vivo T4 और iQOO Z10 की तो इनमें कंपनी 7,300mAh की ही बैटरी ऑफर करती हैं, वहीं Poco का ये नया फोन 7,550mAh की बैटरी के साथ आएगा। तो यह भारत में लॉन्च हुए अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्ट भी बन जाएगा।

इस फोन का परफॉर्मेंस भी है दमदार

Poco F7 ki परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें 4nm आर्किटेक्चर वाला Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो कि काफी पॉवरफुल चिपसेट माना जाता है। गिलबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में कम से कम एक वेरिएंट में 12GB रैम देखने को मिल सकता है। हम आपको बता दे कि Snapdragon 8s Gen 4 को हाई परफार्मेंस के लिए बनाया गया है और हमें बेंचमार्क से यह पता चला है कि ये चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के करीब परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

शानदार कैमरा और बड़ी डिस्प्ले 

लीक्स और रयूमर्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि Poco का ये नया F7, Redmi के Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल होगा। जिसे कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था। अगर यह सही है तो Poco F7 में 1.5K रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। अगर कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP ka अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा, वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा।

Poco F7 की कितनी हो सकती है कीमत?

हम आपको बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए F सीरीज के स्मार्टफोन जैसे Poco F6 और F5 दोनों को इंडिया में 29,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। और इनसे भी पहले Poco F4 की कीमत 27,999 रूपये थी। ऐसे में Poco अपने ओपनेंट जैसे OnePlus और iQOO जाए ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए इस नए फोन की कीमत 30,000 रूपये से कम में लॉन्च कर सकते हैं।

ये भी देखे: Vivo Best Mobile: वीवो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

New Phone: जून के महीने में आ रहे है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, चौथे वाले फ़ोन की बैटरी देखकर रह जायेंगे दंग