FCC लिस्टिंग से खुलासा! OnePlus Pad Go 2 में पहली बार Android 16 और 5G सपोर्ट

OnePlus अपने दूसरे जेनरेशन टैबलेट OnePlus Pad Go 2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। FCC लिस्टिंग में टैबलेट दिखाई देने के बाद इसके US लॉन्च, सॉफ्टवेयर वर्ज़न और कनेक्टिविटी फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है।

FCC लिस्टिंग से खुलासा! OnePlus Pad Go 2 में पहली बार Android 16 और 5G सपोर्ट
OnePlus Pad Go 2

मॉडल नंबर OPD2504 और FCC ID 2ABZ2-OPD2504 के साथ यह टैबलेट TheTechOutlook द्वारा स्पॉट किया गया।

Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

FCC डॉक्यूमेंट में यह साफ दिखाया गया है कि OnePlus Pad Go 2 OxygenOS 16 पर चलेगा, जो Android 16 पर आधारित है। यह OnePlus के टैबलेट सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड होगा। हार्डवेयर वर्ज़न को 11 के रूप में मार्क किया गया है, जो नए इंटरनल बदलावों की ओर इशारा करता है।

फुल 5G सपोर्ट

लिस्टिंग के अनुसार टैबलेट 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क बैंड शामिल होंगे, जिससे यह टैबलेट न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे मार्केट्स के लिए भी भविष्य-प्रूफ बनता है।
कनेक्टिविटी में Bluetooth BR, EDR, BLE और Wi-Fi 6 सपोर्ट भी मिलेगा। डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) के साथ इसकी वायरलेस स्पीड और भी बेहतर होगी।

भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च

FCC लिस्टिंग से खुलासा! OnePlus Pad Go 2 में पहली बार Android 16 और 5G सपोर्ट

OnePlus पहले ही पुष्टि कर चुका है कि India में OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर 2025 को OnePlus 15R के साथ होगा। इसके लैंडिंग पेज OnePlus India, Amazon और Flipkart पर लाइव हैं। यूरोप में भी यह उसी दिन लॉन्च होगा, जहां इसे OnePlus Watch Lite के साथ पेश किया जाएगा।

सिंपल कैमरा डिज़ाइन

OnePlus Pad Go 2 में एक सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। RAM और स्टोरेज के लिए यह टैबलेट 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने दो कलर ऑप्शन भी कन्फर्म किए हैं:
Shadow Black और Purple।

टैबलेट OnePlus Pad Go 2 Stylo को भी सपोर्ट करेगा, जिसमें 4096 लेवल तक की प्रेशर सेंसिटिविटी मिलेगी। इसका मतलब है कि इसे नोट-टेकिंग और डूडलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

AI और प्रोडक्टिविटी टूल्स

OnePlus ने यह भी बताया है कि Pad Go 2 में AI फीचर्स और प्रोडक्टिविटी टूल्स शामिल होंगे। हालांकि फिलहाल इन फीचर्स की पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह संकेत है कि टैबलेट को सिर्फ मीडिया कंजम्प्शन के लिए ही नहीं बल्कि काम और पढ़ाई के लिए भी बेहतर बनाया जा रहा है।

Pad Go की तुलना में बड़े अपग्रेड

आपको बता दें कि पहला OnePlus Pad Go एक 11.35-इंच 2.4K LCD डिस्प्ले, Redlift Eye Care, Dolby Atmos क्वाड-स्पीकर, 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन और MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आया था। इसमें 8000mAh की बैटरी, DC Dimming, TUV Rheinland ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और OxygenOS 13.2 मिलता है।

नए मॉडल में Android 16, 5G सपोर्ट और Stylo अपग्रेड को देखते हुए, OnePlus इस सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है।

ये भी देखें: Poco Pad X1 और M1 का धमाका: दमदार प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और पहाड़ जैसी बैटरी, जानें सबकुछ