OnePlus 15R Ace Edition इंडिया में हुआ ऑफीशियली कन्फर्म, फीचर्स ने बढ़ाई यूज़र्स की दिलचस्पी

OnePlus ने आखिरकार यह कन्फर्म कर दिया है कि OnePlus 15R Ace Edition भारत में स्टैंडर्ड OnePlus 15R के साथ लॉन्च होने वाला है।

OnePlus 15R Ace Edition इंडिया में हुआ ऑफीशियली कन्फर्म, फीचर्स ने बढ़ाई यूज़र्स की दिलचस्पी
OnePlus 15R Ace Edition

नया वेरिएंट Electric Violet कलर में आएगा और इसके आने से OnePlus 15R अब तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा, Charcoal Black, Mint Green और बिल्कुल नया Electric Violet।

भारत में कब लॉन्च होगा OnePlus 15R Ace Edition?

कंपनी ने बताया है कि OnePlus 15R Ace Edition भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा। इसी इवेंट में स्टैंडर्ड OnePlus 15R और नया OnePlus Pad Go 2 भी पेश किया जाएगा।

फोन की सेल OnePlus India की साइट और Amazon के जरिए शुरू होगी।

Electric Violet वेरिएंट में OnePlus ने एक स्पेशल फाइबरग्लास बैक दिया है, जिस पर “Ace” पैटर्न एम्बेड किया गया है। यह डिजाइन बिल्कुल OnePlus Ace 6T के Electric Violet मॉडल जैसा है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था। माना जा रहा है कि OnePlus 15R भी उसी फोन का रिब्रांडेड वर्जन है।

OnePlus 15R Ace Edition में क्या मिलेगा नया?

हैंडसेट में सिर्फ डिजाइन और कलर का बदलाव है, बाकी सभी स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड OnePlus 15R जैसे ही होंगे।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED पैनल मिलेगा, जो 165Hz की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 450PPI है और यह 2 निट्स से लेकर 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है।

Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट

OnePlus 15R दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह चिप Qualcomm और OnePlus की को-डेवलपमेंट का रिजल्ट है, यानी परफॉर्मेंस और थर्मल हैंडलिंग काफी ऑप्टिमाइज़्ड मिलने वाली है।

इसके अलावा फोन में नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी होगा, जिससे रियल-टाइम टच सेंसिटिविटी और नेटवर्क स्टेबिलिटी काफी बेहतर होगी, खासकर गेमिंग में।

अभी क्या-क्या कन्फर्म है?

•Electric Violet नया स्पेशल कलर
•फाइबरग्लास बैक + ‘Ace’ टैक्सचर
•1.5K AMOLED, 165Hz रिफ्रेश रेट
•1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
•Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
•G2 Wi-Fi चिप और Touch Response चिप

बाकी डिटेल्स 17 दिसंबर की लॉन्च इवेंट में सामने आएंगी।

Also Read: FCC लिस्टिंग से खुलासा! OnePlus Pad Go 2 में पहली बार Android 16 और 5G सपोर्ट