OnePlus 15 Launch Leak: वनप्लस अपने शानदार display और flagship performance के लिए जाना जाता है। अब leaks से यह साफ हो रहा है कि कंपनी जल्द ही OnePlus 15 लेकर आ रही है, और इस बार इसमें ऐसी features होंगे जो इसे market का सबसे unique smartphone बना देंगे।
Next-Gen Display Upgrade
OnePlus 13 के बाद अब कंपनी BOE X3 Oriental Screen का इस्तेमाल करने वाली है। यह third-generation display होगा, जिसे जल्द ही officially announce किया जाएगा। पिछले साल OnePlus 13 में BOE X2 स्क्रीन आई थी, जिसे DisplayMate ने A++ grade दिया था। ऐसे में उम्मीद है कि OnePlus 15 की display quality और भी ज्यादा दमदार होगी।
Leaks के मुताबिक फोन में 6.78-inch display, 1.5K resolution और 165Hz refresh rate दिया जाएगा। Comparison करें तो OnePlus 13 में 6.82-inch 2K display और 120Hz refresh rate था। यानी refresh rate में बड़ा upgrade देखने को मिलेगा।
Performance और Processor
यह phone Qualcomm के next-gen Snapdragon 8 Elite 2 chipset पर चलेगा। यह processor gaming और AI performance को एक नए level पर ले जाने वाला है।
Battery और Charging
सबसे बड़ा highlight है 7,000mAh की massive battery और 120W fast charging। यानी इतना बड़ा battery backup कि एक बार charge करने पर phone आसानी से दो दिन तक चल सकता है।
Design और Variants
Leaks में यह भी कहा गया है कि OnePlus 15 नए design language के साथ आएगा। साथ ही इसके साथ कंपनी एक सस्ता OnePlus Ace 6 model भी launch करेगी। इसके अलावा OnePlus एक नए budget smartphone series Turbo series पर भी काम कर रही है।
Expected Launch
OnePlus 15 का launch October 2025 (China) में होने की उम्मीद है। इसके बाद यह phone global और Indian market में भी debut कर सकता है।
Conclusion
अगर leaks सच होते हैं तो OnePlus 15 अब तक का सबसे powerful और stylish OnePlus smartphone हो सकता है। Next-gen BOE display, Snapdragon 8 Elite 2 chipset, massive 7,000mAh battery और super fast 120W charging इसे एक true flagship बना रहे हैं।
ये भी देखें: OnePlus 15 नए लुक और जबरदस्त डिस्प्ले के साथ लॉन्च के लिए है तैयार! कुछ स्पेसिफिकेशंस भी हुई लीक