Nubia ने चुपचाप अपना नया बजट स्मार्टफोन Nubia V80 एशियाई मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। इसे फिलीपींस और मलेशिया जैसे देशों में Nubia Air के साथ लॉन्च किया गया है। कम कीमत के बावजूद यह फोन अपने iPhone-जैसे डिज़ाइन और फीचर्स की वजह से खास चर्चा में है।
iPhone-स्टाइल कैमरा बार और प्रीमियम लुक
Nubia V80 का रियर पैनल देखकर एक नज़र में कोई भी इसे iPhone समझ सकता है। फोन के पीछे वाइड कैमरा बार दिया गया है जो पूरे बैक पर फैला हुआ है। फ्लैशलाइट को भी दाईं किनारे पर रखा गया है, बिल्कुल iPhone 17 Pro सीरीज़ की तरह।
डिवाइस का फ्रेम फ्लैट है और कॉर्नर राउंड, जिससे इसका हैंड-फील भी काफी प्रीमियम लगता है।
डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
सामने की तरफ Nubia V80 में 6.75-इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा है, जबकि पीछे 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। हालांकि तीसरा कैमरा कटआउट सिर्फ डेकोरेशन के लिए है।
Unisoc चिपसेट और परफॉर्मेंस
फोन को Unisoc T7280 प्रोसेसर से पावर दी गई है, जिसमें 2x Cortex-A75 (2.2GHz) और 6x Cortex-A55 (1.8GHz) CPU कोर मौजूद हैं। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU है। V80 Design में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है, जो इस प्राइस सेगमेंट में काफी बढ़िया कॉम्बिनेशन है।
सॉफ्टवेयर और बैटरी
यह डिवाइस MyOS 16 (Android 16 बेस्ड) पर चलता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, साथ ही इसमें सिंगल लाउडस्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है — जो अब बजट फोन में भी कम देखने को मिलता है।
Linkfree टेक्नोलॉजी
Nubia ने इस फोन में अपनी Linkfree Bluetooth-आधारित कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी दी है। यह फीचर टेक्स्ट मैसेज और वॉइस कॉल को बिना नेटवर्क के एक निश्चित रेंज में ट्रांसमिट करने की क्षमता रखता है, बशर्ते सामने वाला डिवाइस भी Linkfree सपोर्ट करे।
प्राइस और कलर ऑप्शन्स
Nubia V80 को Midnight Black, Pale Amber, Celadon Cyan, और Peach Fuzz कलर में पेश किया गया है।
फोन IP64 सर्टिफाइड भी है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश-रेज़िस्टेंट है। फिलीपींस में इसके 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत PHP 5,800 (लगभग ₹8,000) रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल PHP 6,500 (लगभग ₹9,100) में उपलब्ध होगा। मलेशिया में इसकी कीमत करीब MYR 570 (लगभग ₹10,000) है।
अगर आप…
iPhone-जैसे डिज़ाइन और Android-16 सपोर्ट वाला बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Nubia V80 एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है। स्टाइल, परफॉर्मेंस और कीमत, तीनों का बैलेंस इस फोन को अपनी कैटेगरी का बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन बना देता है।
ये भी देखें: Nubia Z80 Ultra Luo Tianyi Limited Edition फोन ने लॉन्च से पहले ही मार्केट में कर दिया धमाका!