nubia अपना नया स्मार्टफोन nubia Air जल्द लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मशहूर टिप्सटर Evan Blass ने इसके स्पेसिफिकेशन्स, लाइव इमेज और रेंडर्स शेयर कर दिए हैं, जिससे फोन के बारे में लगभग सारी जानकारी सामने आ गई है।
डिज़ाइन और लुक
लीक की तस्वीरों में nubia Air दो कलर ऑप्शन में नज़र आ रहा है। इसमें फ्रंट पर पंच-होल डिस्प्ले और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और कलर-एक्सेंटेड पावर बटन है। नीचे की तरफ USB-C पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और स्पीकर ग्रिल मौजूद हैं।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेज़ोल्यूशन 2,720×1,224 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T8300 SoC चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलेगा।
कैमरा सेटअप
सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 0.8MP का तीसरा सेंसर शामिल है।
बैटरी और फीचर्स
nubia Air में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही इसमें NFC सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है। फोन सिर्फ 6.7mm पतला और 172 ग्राम वज़नी होगा, जिससे यह बेहद स्लिम और हल्का महसूस होगा।
कंपनी से इसके लॉन्च से जुड़ी और जानकारी जल्द सामने आ सकती है।
ये भी देखें: Meizu की दमदार वापसी: Meizu 22 का टीज़र हुआ ऑफिशियल शो ऑफ! क्या ये बन सकता है दुनिया का सबसे पतला बेजल्स वाला फोन?
OPPO K13 Turbo Pro Price: दमदार Fan-Cooled स्मार्टफोन्स की भारत में एंट्री से पहले जानें पूरी डिटेल!