Nothing Phone 3a Pro: मिड-रेंज में फ्लैगशिप कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!

Nothing ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Pro के साथ मिड-रेंज मार्केट में फिर से हलचल मचा दी है। ये फोन सिर्फ दिखने में ही यूनिक नहीं है, बल्कि इसके अंदर की स्पेसिफिकेशन्स भी इसे एक पावरफुल ऑलराउंडर बनाती हैं। इसमें AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon का नया चिपसेट, दमदार बैटरी और DSLR जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसकी और भी सारी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है…..

Nothing Phone 3a Pro: मिड-रेंज में फ्लैगशिप कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!
Nothing Phone 3a Pro

Nothing Phone 3a Pro – Specifications
डिस्प्ले 6.77″ AMOLED, 120Hz, HDR10+, 3000 nits (peak), 2160Hz PWM
प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 3 (4nm)
कैमरा Rear: 50MP Main (OIS) + 50MP Telephoto (3x zoom) + 8MP Ultra-wide
Front: 50MP (4K video)
बैटरी 5000mAh, 50W Fast Charging (19min: 50%)
OS Android 15, Nothing OS 3.1 (3yrs Android + 4yrs Security)
डिज़ाइन Transparent Back, Panda Glass Protection

डिस्प्ले, ब्राइटनेस और स्मूदनेस का परफेक्ट कॉम्बो

Phone 3a Pro में आपको 6.77-inch का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसकी 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक आंखों को आराम देती है और Ultra HDR इमेज सपोर्ट के साथ विज़ुअल एक्सपीरियंस और भी दमदार हो जाता है। इसमें डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass का इस्तेमाल किया गया है।

परफॉर्मेंस, लेटेस्ट Android वर्सन और पावरफुल चिपसेट

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट (4nm) के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों के लिए परफॉर्मेंस को स्मूद बनाए रखता है। Android 15 पर रन करता हुआ यह डिवाइस Nothing OS 3.1 पर बेस्ड है, जो एक क्लीन, मिनिमल और फास्ट यूजर इंटरफेस का अनुभव देता है। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 बड़े Android अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा भी किया है।

प्रो-लेवल कैमरा एक्सपीरियंस

Nothing Phone 3a Pro की सबसे बड़ी खासियत है इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 50MP मेन कैमरा (OIS और Dual Pixel PDAF के साथ), 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 15cm से इनफिनिटी तक फोकस कर सकता है और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर जो 120° फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। वीडियो की बात करें तो इसमें 4K@30fps और 1080p@120fps तक रिकॉर्डिंग मिलती है, जिसमें OIS और gyro-EIS दोनों मौजूद हैं। वहीं फ्रंट कैमरा भी खास है। इसमें आपको 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 19 मिनट में 50% और लगभग 56 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹29,999
8GB + 256GB = ₹31,999
12GB + 256GB = ₹33,999

ये भी देखें: Nothing Phone 3a: दमदार डिज़ाइन और जबरदस्त स्पेक्स के साथ Nothing ने मार्केट में मचा दी तबाही!

Infinix Note 50s | Premium Design, AMOLED Display और Scent Technology के साथ infinix का एक अनोखा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान!

Samsung Galaxy S25 Edge | 5.8mm स्लिम और Sanpdragon के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, कीमत है इतनी!