लंबे इंतज़ार और कई टीज़र के बाद Meizu ने आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu 22 को ऑफिशियली टीज़ कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन की फ्रंट इमेज शेयर की है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत को सामने लाती है — दुनिया का सबसे पतला चार-साइड वाला बेज़ल, जिसकी मोटाई मात्र 1.2mm है।

सफेद पैनल में बेज़ल कम करना बना Meizu का बड़ा चैलेंज
इस अचीवमेंट को खास बनाता है इसका white front panel पर आधारित डिज़ाइन, जिसे अधिकतर कंपनियां प्रोडक्शन लॉस के डर से टालती हैं। लेकिन Meizu ने इस चुनौती को एक्सेप्ट करते हुए अपनी in-house LIPO टेक्नोलॉजी और 6-लेयर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के ज़रिए यह डिज़ाइन हासिल किया है। ब्रांड ने साफ कहा, “जितनी कम बेज़ल की चौड़ाई होती है, white panel का yield rate उतना ही गिरता है — ये एक ऐसा ज़ोन है जिसे ज़्यादातर ब्रांड छूने से भी डरते हैं।”
डिज़ाइन के पीछे Meizu की ‘आत्मा’
Meizu के अनुसार, उनके लिए सफेद पैनल सिर्फ एक डिज़ाइन एलिमेंट नहीं बल्कि उनकी ब्रांड आइडेंटिटी है, जो MX2 के जमाने से चली आ रही है। कंपनी का मानना है: “अगर सफेद पैनल नहीं है, तो चाहे प्रोडक्ट कितना भी अच्छा क्यों न हो — वो Meizu की आत्मा को नहीं दर्शाता।” यही सोच उन्हें बाकी ब्रांड्स से अलग बनाती है।
हार्डवेयर को लेकर सवाल, लेकिन उम्मीदें काफी ज़बरदस्त
हालांकि Meizu 22 का डिज़ाइन काफी इंप्रेसिव है, लेकिन कुछ सवाल अब भी बाकी हैं — खासकर उसके चिपसेट को लेकर। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Snapdragon 8 Elite Edition या उसका अगला वर्जन इस्तेमाल हो सकता है। पर सवाल ये है कि क्या यह फोन Qualcomm और MediaTek के आने वाले फ्लैगशिप चिपसेट्स के ठीक पहले मार्केट में आकर यूज़र्स को आकर्षित कर पाएगा?
ये भी देखें: ₹12 हजार रुपये में मिलने वाले Realme के फोन: जाने प्राइस लिस्ट और फीचर्स की पूरी जानकारी!
Realme 14 5G: क्या भारत में हो सकती है इस धांसू फोन की लॉन्चिंग? जाने पूरी जानकारी!