iQOO 13 5G Price: नए कलर वैरिएंट के साथ iQOO ने लाया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जिसका लोग कर रहे थें बेसबरी से इंतजार, क्या कीमत में भी किए गए हैं बदलाव?

iQOO 13 5G Price: iQOO अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 5G को शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ नए कलर (Ace Green) में लॉन्च करने वाली है। जिसकी पहली सेल 12 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि इसके स्पेक्स में कोई बदलाव नही किए गए है, लेकिन यह स्मार्टफोन खुद में एक पावरहाउस है। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, और दमदार 6000mAh बैटरी। iQOO 13 को खास उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI बेस्ड फीचर्स का जबरदस्त अनुभव चाहते हैं। यह फोन Android 15 पर बेस्ड है और इसमें IP68 रेटिंग के साथ मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिलती है। आइए जानते हैं iQOO 13 के सारे फीचर्स, कीमत और लॉन्च डिटेल्स।

iQOO 13 5G Price: नए कलर वैरिएंट के साथ iQOO ने लाया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जिसका लोग कर रहे थें बेसबरी से इंतजार, क्या कीमत में भी किए गए हैं बदलाव?

iQOO 13 5G

स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले 6.82″ LTPO AMOLED, 144Hz, 1.5K, HDR10+, Dolby Vision
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite (4nm), Kryo CPU, Adreno GPU
OS Android 15, IP68 रेटिंग
कैमरा 50MP (Main) + 50MP (UW) + 50MP (Telephoto), 10x Digital Zoom
सेल्फी 32MP (Ultra-wide)
बैटरी 6000mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
रैम/स्टोरेज 12GB+256GB = ₹54,999
16GB+512GB = ₹59,999
अन्य LPDDR5X RAM, UFS 4.0, GG Victus 2, No SD Slot

पॉवरफुल परफार्मेंस, गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग

iQOO 13 5G में आपको Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलता है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें नया Kryo CPU आर्किटेक्चर और Adreno GPU शामिल है, जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाता है। यह प्रोसेसर खासतौर पर हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिऐ डिजाइन किया गया है। इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन इसे एक्स्ट्रा सुपरफास्ट बनाता है।

144Hz का दमदार डिस्प्ले

iQOO 13 5G में 6.82 inches का 144Hz वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 1.5K रेजोल्यूशन (2800 x 1260px) को सपोर्ट करती है। इसमें कॉन्टेंट व्यूइंग को और भी बेहतरीन बनाने के लिए HDR10+ का सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट की वजह से इस फोन पर वीडियो देखना और गेमिंग करना काफी रियलिस्टिक लगता है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जो फोन को गिरने पर और स्क्रैच से बचाता है।

कैमरा भी है शानदार

इस फोन में पीछे की तरफ 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें 32MP(अल्ट्रा वाइड) कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन से आप काफी अच्छी तस्वीरें निकाल सकते हैं, इसमें आपको 10x डिजिटल जूम और 2x ऑप्टिकल जूम मिल जाता है।

बैटरी और 120W सुपरफास्ट चार्जिंग

iQOO 13 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन की भारी यूज़ के लिए बना है। इस फोन की बैटरी न सिर्फ लॉन्ग बैकअप देती है, बल्कि इसकी चार्जिंग स्पीड भी कमाल की है। इसमें आपको मिलता है 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन सिर्फ 30-35 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। iQOO की स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी बैटरी को ओवरहीटिंग और लॉन्ग टर्म डैमेज से बचाती है।

रैम और स्टोरेज कीमत के साथ

इसमें दो रैम और स्टोरेज के दो वैरिएंट मिलते है जो कुछ इस प्रकार से है-
12GB + 256GB = ₹54,999
16GB + 512G = ₹59,999

ये भी देखें: iQOO Z10 | 7300mAh की दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ iQOO की तरफ से आया नया मिड-रेंज चैंपियन

iQOO Neo 10: गेमिंग के इस दौर में iQOO ने एक बार फिर अपना दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है!

iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन