Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है और अब दुनियाभर के टेक लवर्स के बीच एक ही सवाल ट्रेंड कर रहा है – “iPhone 17 Price (कहाँ सबसे सस्ता मिलेगा?)” भारत, अमेरिका, दुबई और जापान जैसे देशों में iPhone की कीमतों में बड़ा फर्क देखने को मिलता है। आइए जानते हैं किस देश में iPhone 17 सबसे सस्ता है और कहाँ इसकी कीमत जेब पर भारी पड़ सकती है।
भारत में iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें
भारत में iPhone 17 का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ 82,900 रुपये से शुरू होता है। iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है और iPhone 17 Pro Max का दाम 1,49,900 रुपये से शुरू होता है। सभी मॉडल्स में बेस स्टोरेज 256GB दिया गया है।
US में सबसे सस्ता iPhone 17
अमेरिका हमेशा से iPhones के लिए सबसे सस्ता मार्केट माना जाता है और इस बार भी यही ट्रेंड जारी है। iPhone 17 का बेस मॉडल US में 799 डॉलर का है, जो भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 71,000 रुपये बैठता है। यह भारत से करीब 12,000 रुपये सस्ता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि US वर्ज़न केवल eSIM सपोर्ट करता है, इसलिए ट्रैवलर्स को इसे खरीदने से पहले सोचना होगा।
दुबई (UAE) में iPhone 17 की कीमत
दुबई यानी UAE को भी iPhone खरीदने के लिए एक पॉपुलर जगह माना जाता है। iPhone 17 यहाँ AED 3,099 में उपलब्ध है, जो भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 75,000 रुपये बैठता है। यानी भारत से करीब 8,000 रुपये सस्ता। कई भारतीय ट्रैवलर्स और NRIs दुबई से iPhone खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यहां टैक्स स्ट्रक्चर भी काफी फ्रेंडली है।
जापान और कनाडा में कीमतें
जापान में iPhone 17 की कीमत 1,29,800 येन है, जो भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 78,000 रुपये होती है। वहीं कनाडा में यह CAD 1,129 में मिलता है, जिसकी कीमत लगभग 72,000 रुपये बनती है। यानी US के बाद कनाडा दूसरा सबसे सस्ता देश है iPhone 17 खरीदने के लिए।
यूरोप और UK में सबसे महंगा iPhone
अगर आप जर्मनी या UK से iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहिए। जर्मनी में iPhone 17 की कीमत 949 यूरो है, जो लगभग 98,000 रुपये बैठती है। वहीं UK में यह 949 पाउंड से शुरू होता है, जो करीब 1,14,000 रुपये बनता है। यानी भारत की तुलना में काफी महंगा।
चीन और ऑस्ट्रेलिया की कीमतें
चीन में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 5,999 युआन है, जो करीब 74,300 रुपये होती है। ऑस्ट्रेलिया में यह AUD 1,399 में लॉन्च हुआ है, जो लगभग 82,000 रुपये बनता है। यानी भारत की कीमत से थोड़ा कम लेकिन US या कनाडा जितना सस्ता नहीं।
iPhone 17 vs iPhone 16 कीमत और स्टोरेज
पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 के मुकाबले iPhone 17 की कीमत थोड़ी ज्यादा है। iPhone 16 का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये से शुरू हुआ था, जबकि iPhone 17 का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ 82,900 रुपये का है। यानी Apple ने सिर्फ 3,000 रुपये ज्यादा लेकर डबल स्टोरेज ऑफर किया है, जो एक अच्छा डील माना जा सकता है।
iPhone 17 Pro और Pro Max में भी यही ट्रेंड देखने को मिलता है। Pro मॉडल 1,34,900 रुपये से शुरू होता है और 1TB वेरिएंट तक जाता है। वहीं Pro Max का दाम 1,49,900 रुपये से शुरू होकर 2TB वेरिएंट के लिए 2,29,900 रुपये तक जाता है।
कहाँ खरीदना है फायदेमंद?
अगर आप iPhone 17 खरीदना चाहते हैं तो सबसे सस्ता ऑप्शन US और कनाडा है। वहीं दुबई भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यहाँ टैक्स कम होने से फोन भारत से सस्ता पड़ता है। लेकिन अगर आप UK या जर्मनी में हैं तो iPhone खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ेगा।
साफ है कि iPhone 17 की ग्लोबल कीमतों में बड़ा अंतर है। भारत की तुलना में US और कनाडा में iPhone 17 काफी सस्ता है। UAE भी भारतीय यूज़र्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं और नया iPhone लेने का सोच रहे हैं तो सही देश चुनकर आप 10,000 रुपये से भी ज्यादा बचत कर सकते हैं।