HP Neo:LED Portable Monitor और ZGX Nano AI Station भारत में जल्द लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

आज HP ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका किया है और अपना नया HP Neo:LED Portable Monitor लॉन्च करने की घोषणा की है। यह मॉनिटर उन प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है जो चलते-फिरते भी मल्टी-स्क्रीन सेटअप का अनुभव लेना चाहते हैं। खास बात यह है कि इसमें वे सभी स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं जो आमतौर पर केवल हाई-एंड डेस्कटॉप मॉनिटर्स में देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपना ZGX Nano G1n AI Station भी पेश किया है जिसे एक कॉम्पैक्ट AI सुपरकंप्यूटर कहा जा रहा है।

HP Neo:LED Portable Monitor और ZGX Nano AI Station भारत में जल्द लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
HP Neo:LED Portable Monitor

HP के इन दोनों प्रोडक्ट्स को देखकर साफ है कि कंपनी आने वाले समय में प्रोफेशनल और क्रिएटिव वर्कफ्लो को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है।

मल्टी-स्क्रीन सेटअप की बदलती दुनिया

कभी एक समय था जब मल्टी-मॉनिटर सेटअप केवल फिल्मों में देखने को मिलते थे — हैकर के डेस्क पर या किसी बड़े कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव की ऑफिस टेबल पर। लेकिन आज के दौर में हालात बिल्कुल बदल गए हैं। अब अधिकतर लोग एक ही स्क्रीन पर काम करने की बजाय ड्यूल या मल्टी-डिस्प्ले सेटअप पसंद करते हैं। इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और वर्कफ्लो भी आसान हो जाता है। हालांकि इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि यह आपको डेस्क तक सीमित कर देता है।

डेस्कटॉप मॉनिटर आमतौर पर भारी होते हैं, उन्हें सेटअप करने में समय लगता है और इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आप घर से बाहर या किसी कैफे से काम करना चाहते हैं तो यह सुविधा तुरंत खत्म हो जाती है। HP इसी समस्या को हल करने के लिए अपना नया HP Series 5 Pro 14-इंच Portable Monitor लेकर आया है।

दुनिया का पहला Neo:LED Portable Monitor

HP ने अपनी फॉल 2025 लॉन्च इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पेश किए लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला प्रोडक्ट रहा HP Series 5 Pro 14″ Portable Monitor। यह दुनिया का पहला Neo:LED कमर्शियल पोर्टेबल मॉनिटर है जो डुअल 100% कलर कवरेज प्रदान करता है।
इस मॉनिटर में 14-इंच का WQXGA डिस्प्ले दिया गया है जो 16:10 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें 75Hz रिफ्रेश रेट और IPS Black पैनल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले 400 निट्स की ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है, जो इसे आउटडोर या ब्राइट वातावरण में भी आराम से उपयोग करने योग्य बनाता है।
सबसे खास फीचर इसका 100% Adobe RGB और 100% DCI-P3 कलर कवरेज है। इस तरह का वाइड कलर गैमट कवरेज आमतौर पर हाई-एंड डेस्कटॉप मॉनिटर में देखने को मिलता है। लेकिन HP ने इसे एक हल्के और पोर्टेबल डिजाइन में पेश किया है जिसे आप आसानी से बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।

आसान कनेक्टिविटी

HP Series 5 Pro 14-इंच पोर्टेबल मॉनिटर को चलाने के लिए केवल एक USB-C केबल की जरूरत होती है। इसका मतलब है कि आपको अलग-अलग एडॉप्टर या केबल ले जाने की झंझट नहीं करनी होगी। यह सुविधा खासतौर पर उन प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए उपयोगी है जिन्हें ट्रैवल के दौरान भी ड्यूल स्क्रीन सेटअप की जरूरत होती है।

उपलब्धता और लॉन्च टाइमलाइन

HP ने इस नए पोर्टेबल मॉनिटर की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे दिसंबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट और अन्य चैनलों पर उपलब्ध कराया जाएगा। कीमत का ऐलान लॉन्च के करीब किया जाएगा।

HP ZGX Nano G1n AI Station भी लॉन्च

HP Neo:LED Portable Monitor और ZGX Nano AI Station भारत में जल्द लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
HP ZGX Nano G1n AI Station

HP ने अपने Advanced Computing Solutions लाइनअप के तहत एक और क्रांतिकारी प्रोडक्ट पेश किया है जिसे HP ZGX Nano G1n AI Station कहा जा रहा है। यह डिवाइस खासतौर पर उस दौर के लिए डिजाइन किया गया है जिसे HP “Agentic AI Era” कह रहा है।
यह कॉम्पैक्ट वर्कस्टेशन NVIDIA के नए GB10 Grace Blackwell Superchip पर आधारित है और 1000 TOPS तक की AI परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 128GB यूनिफाइड सिस्टम मेमोरी दी गई है। इसे एक तरह का पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर कहा जा सकता है जिसे खासतौर पर AI एजेंट्स और डेवलपर्स के लिए तैयार किया गया है।

HP ZGX Nano AI Station के साथ कंपनी अपना ZGX Toolkit भी उपलब्ध कराएगी जिसमें ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क्स, ऑटोमेटेड मॉडल इवैल्यूएशन और लोकल मॉडल सर्विसिंग जैसी सुविधाएं होंगी। इससे डेवलपर्स के लिए मशीन लर्निंग और AI मॉडल ट्रेनिंग का काम बेहद आसान और तेज हो जाएगा।

कब मिलेगा और क्यों है खास

HP ZGX Nano G1n AI Station इस फॉल से उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इसके प्राइसिंग डिटेल्स भी अभी सामने नहीं आए हैं। इसे एक कॉम्पैक्ट AI वर्कस्टेशन कहा जा रहा है जो बड़ी मशीनों जैसी परफॉर्मेंस देता है लेकिन साइज में इतना छोटा है कि आप इसे डेस्क पर आराम से फिट कर सकते हैं।

फ़ाइनल वर्डिक्ट

HP का नया लॉन्च इस बात का सबूत है कि कंपनी टेक्नोलॉजी की सीमाओं को तोड़कर नए स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रही है। एक तरफ HP Series 5 Pro Portable Monitor उन लोगों के लिए बनाया गया है जो चलते-फिरते भी मल्टी-स्क्रीन का फायदा उठाना चाहते हैं। दूसरी तरफ HP ZGX Nano G1n AI Station उन डेवलपर्स और प्रोफेशनल्स के लिए है जिन्हें AI पर काम करने के लिए सुपरकंप्यूटर जैसी परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।

अगर आप एक क्रिएटर, प्रोफेशनल या AI डेवलपर हैं, तो HP के ये नए प्रोडक्ट्स आपके वर्कफ्लो को पूरी तरह बदल सकते हैं। दिसंबर 2025 और फॉल 2025 की लॉन्च विंडो पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

ये भी देखें: HP EliteBook 8 G1a 16 Review: पिछले मॉडल से बड़ा अपग्रेड या मामूली बदलाव?