Honor Win स्मार्टफोन: Honor अपने अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन को लेकर आखिरी वक्त पर बड़ा बदलाव करता दिख रहा है। जिसे पहले Honor GT 2 के नाम से लॉन्च किया जाना था, अब वही डिवाइस Honor Win के नाम से मार्केट में एंट्री करने वाली है।
लॉन्च से पहले सामने आए इसके रेंडर्स ने साफ कर दिया है कि Honor इस बार डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों को लेकर कुछ अलग करने की तैयारी में है।
Honor Win के कैमरा मॉड्यूल में Active Cooling Fan
लीक रेंडर्स के मुताबिक Honor Win को ब्लैक, ब्लू और सायन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल मैट्रिक्स-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। यह कैमरा आइलैंड फोन की पूरी चौड़ाई में फैला हुआ है और किनारे तक जाता है, जो हाल के कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स के डिजाइन की याद दिलाता है।
सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह है कि इसी कैमरा मॉड्यूल में एक Active Cooling Fan को इंटीग्रेट किया गया है। यह फैन कैमरा कटआउट के साथ इस तरह मर्ज किया गया है कि पहली नजर में अलग से दिखता भी नहीं। आमतौर पर एक्टिव कूलिंग फैन सिर्फ डेडिकेटेड गेमिंग फोन्स में देखने को मिलता है, ऐसे में Honor Win का यह फीचर इशारा करता है कि कंपनी इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन के तौर पर पोजिशन करने वाली है।
फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर और हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर
लीक्स की मानें तो Honor Win सीरीज में Snapdragon 8 Elite Gen 5 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया जा सकता है। यह चिपसेट 2+6 कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड बताया जा रहा है, जिसमें दो सुपर-लार्ज कोर 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम कर सकते हैं। ऐसे में यह फोन हैवी गेमिंग, थर्मल-इंटेंस टास्क और लॉन्ग परफॉर्मेंस सेशन्स के लिए तैयार नजर आता है, जहां एक्टिव कूलिंग फैन इसकी बड़ी भूमिका निभाएगा।
डिस्प्ले, बिल्ड क्वालिटी और सिक्योरिटी फीचर्स
Honor Win में 6.83 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फोन का फ्रेम मेटल का हो सकता है, जिससे ओवरऑल स्ट्रक्चरल रिगिडिटी और प्रीमियम फील मिलेगी। इसके अलावा, इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और हाई-लेवल वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
कैमरा, चार्जिंग और बड़ी बैटरी
कैमरा डिपार्टमेंट में Honor Win को 50MP के बड़े सेंसर वाले प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। चार्जिंग की बात करें तो इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सबसे चौंकाने वाला दावा इसकी बैटरी को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor Win में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इस सेगमेंट के स्मार्टफोन के लिए बेहद असामान्य मानी जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह फोन बैटरी लाइफ के मामले में बिल्कुल अलग लीग में खड़ा नजर आएगा।
क्या Honor Win बनेगा परफॉर्मेंस मिड-रेंज का नया बेंचमार्क?
इसके कैमरा मॉड्यूल में दिया गया एक्टिव कूलिंग फैन, फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर और विशाल बैटरी जैसे फीचर्स साफ संकेत देते हैं कि Honor Win सिर्फ नाम का मिड-रेंज फोन नहीं होगा। यह उन यूज़र्स को टारगेट कर सकता है जो हाई परफॉर्मेंस, लॉन्ग गेमिंग सेशन्स और यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं। लॉन्च के बाद ही साफ होगा कि Honor इस नए Win ब्रांडिंग के साथ मार्केट में कितनी बड़ी बाज़ी खेल पाता है।
ये भी देखें: Honor X8d | Snapdragon 6s 4G Gen 2 और बड़ी बैटरी के साथ आया नया बजट 4G फोन