Honor Magic V5 UK में लॉन्च के लिए है तैयार, 28 अगस्त को होगा इसका इवेंट

Honor ने जुलाई में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Honor Magic V5 चीन में पेश किया था। इसके बाद यह डिवाइस मलेशिया, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे चुनिंदा मार्केट्स में भी पहुंचा। अब कंपनी अपने इस प्रीमियम फोन को बड़े पैमाने पर ग्लोबली उतारने की तैयारी कर चुकी है।

Honor Magic V5 UK में लॉन्च के लिए है तैयार, 28 अगस्त को होगा इसका इवेंट
Honor Magic V5

28 अगस्त को लंदन में होगा लॉन्च

Honor ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि 28 अगस्त को लंदन (UK) में एक खास इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी न सिर्फ Honor Magic V5 को पेश करेगी बल्कि साथ ही MagicBook Pro 14 (2025), Magic Pad 3 और Earbuds Open जैसे अन्य नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Honor Magic V5 अपने बेहद स्लिम डिजाइन की वजह से काफी आकर्षक है। यह फोल्डेबल फोन अनफोल्ड होने पर सिर्फ 4.2mm मोटा है और वजन भी लगभग 222 ग्राम ही है। इतने हल्के और पतले डिजाइन के बावजूद इसमें पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं, जो इसे मार्केट के बाकी फोल्डेबल से अलग बनाते हैं।

डिस्प्ले डिटेल्स

फोन में 7.95-इंच का फ्लेक्सिबल OLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं, बाहर की तरफ भी 6.43-इंच का OLED पैनल मौजूद है, जिसमें भी वही रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Honor Magic V5 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले पर 20MP कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

यह फोल्डेबल फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC पर चलता है। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। पावर के लिए इसमें बड़ी 5,820mAh बैटरी मौजूद है, जो 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कीमत और उपलब्धता

Honor Magic V5 की UK और यूरोप प्राइस डिटेल्स कंपनी 28 अगस्त के लॉन्च इवेंट में सामने लाएगी। ऐसे में यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

Honor Magic V5 अपनी स्लिम बॉडी, पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स की वजह से फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकता है। लॉन्च इवेंट के बाद इसकी कीमत और ऑफिशियल सेल डेट सामने आएगी। अब देखना होगा कि Honor इस फोन को किस प्राइस टैग पर पेश करता है और क्या यह Samsung और Oppo जैसे ब्रांड्स को टक्कर दे पाएगा।

ये भी देखें: Honor Magic V5 Price in china | ये फोल्डेबल फोन है इतना पतला कि आप इसे कही भी कर सकते हैं इस्तेमाल! जाने इसकी कीमत.