Google pixel 10 series leaks | Google Play Store से मिली पहली झलक! 20 अगस्त से 12 अक्टूबर तक मिल सकता है $50 तक की छूट

Google अपनी अगली Pixel 10 सीरीज़ को 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। Google pixel 10 series leaks से पता चला है, की इस बार कंपनी केवल एक या दो नहीं, बल्कि पूरे चार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल है। अब, लॉन्च से पहले ही Google Play Store पर इस सीरीज़ की पहली झलक मिल चुकी है, जिससे पूरे लाइनअप का डिज़ाइन सामने आ गया है।

Google pixel 10 series leaks | Google Play Store से मिली पहली झलक! 20 अगस्त से 12 अक्टूबर तक मिल सकता है $50 तक की छूट
Google pixel 10 Series

Google Play Store पर लीक हुआ बैनर

Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब उन्होंने Android डिवाइस पर Google Play Store ऐप को खंगाला, तो उन्हें एक नया बैनर दिखाई दिया जिसमें पूरे Pixel 10 सीरीज की तस्वीरें मौजूद थीं। इस बैनर में:
Pixel 10 को Indigo (नीला) कलर में दिखाया गया है,
जबकि Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को Moonstone (चांदनी जैसा सिल्वर) रंग में पेश किया गया है।
इस लीक से अब यह साफ़ हो गया है कि कंपनी ने पहले केवल Pixel 10 Pro की झलक दिखाई थी, लेकिन अब सभी डिवाइसेज़ का डिज़ाइन एक साथ सामने आ गया है।

$50 की लॉन्च ऑफर छूट

बैनर में एक खास प्रमोशनल डील भी दिखाई गई है, जिसमें Google की ओर से $50 की छूट का ज़िक्र किया गया है। यह ऑफर 20 अगस्त से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2025 तक एक्टिव रहने की संभावना है। यानी जो यूज़र्स लॉन्च इवेंट के बाद नया Pixel खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल सकता है।

अन्य कलर्स की जानकारी लीक से मिली

हालांकि अभी Google ने सभी कलर वेरिएंट्स को ऑफिशियल तौर पर नहीं दिखाया है, लेकिन इंटरनेट पर पहले से लीक हुई रेंडर्स (renders) के ज़रिए हम इन स्मार्टफोन्स के अन्य कलर्स की झलक पहले ही देख चुके हैं:

Pixel 10 के रेंडर्स यहां देखें

देखा जाए तो….

Google Pixel 10 सीरीज़ के डिज़ाइन को लेकर अब किसी तरह का सस्पेंस नहीं बचा है। लॉन्च से पहले ही Google Play Store से पूरे लाइनअप की जानकारी सामने आ चुकी है। अब सभी की नज़रें 20 अगस्त पर टिकी हैं, जब Google ऑफिशियल तौर पर इन फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करेगा।