Google Pixel 10 Pro 5G vs Pixel 10: तीन बड़े अंतर जो कर सकते हैं आपको कन्फ्यूज़

Google Pixel 10 Pro 5G vs Pixel 10: गूगल की Pixel 10 सीरीज़ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह सीरीज़ भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी। इस बार तीन मॉडल पेश होंगे – Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold। लेकिन ज्यादातर लोगों की नजर Pixel 10 और Pixel 10 Pro पर ही होगी, क्योंकि गूगल ने इस बार स्टैंडर्ड मॉडल में भी कई बड़े बदलाव किए हैं।

Google Pixel 10 Pro 5G vs Pixel 10: तीन बड़े अंतर जो कर सकते हैं आपको कन्फ्यूज़
Google Pixel 10 Pro 5G vs Pixel 10

कैमरा सेंसर में होगा फर्क

सबसे बड़ा अंतर कैमरे में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स और गूगल के आधिकारिक रेंडर्स के मुताबिक, Pixel 10 में अब एक 5x टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है, जो इसे ज्यादा वर्सटाइल बनाता है। हालांकि, यहां समझौता भी है। दरअसल, Pixel 10 में मुख्य सेंसर को डाउनग्रेड किया गया है और इसे Pixel 9a वाला छोटा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 10 Pro में बड़े और बेहतर सेंसर्स होंगे, जिससे प्रो मॉडल की इमेज क्वालिटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस और ज्यादा दमदार बनेगी।

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

डिजाइन के मामले में भी दोनों मॉडलों में थोड़ा अंतर रहेगा। लीक्स के अनुसार, Pixel 10 में मैट एल्युमिनियम साइड्स मिल सकती हैं। हालांकि बैक पैनल मैट होगा या ग्लॉसी, इस पर अभी कन्फ्यूजन है। कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसमें ग्लॉसी बैक भी हो सकता है। दूसरी ओर, Pixel 10 Pro में क्लासिक कॉम्बिनेशन जारी रहेगा – मैट बैक के साथ ग्लॉसी साइड्स, जो पॉलिश्ड एल्युमिनियम से बनी होंगी। यह डिज़ाइन पहले के Pixel 9 Pro जैसा ही प्रीमियम फील देगा।

परफॉर्मेंस और हार्डवेयर

दोनों फोनों में गूगल का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट मिलेगा, जिसे TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। लेकिन फर्क RAM में होगा। Pixel 10 Pro में 16GB तक RAM मिल सकती है, जबकि Pixel 10 को 12GB RAM तक सीमित रखा जाएगा। यह स्ट्रैटेजी Pixel 9 सीरीज़ जैसी ही लगती है, जहां गूगल ने स्टैंडर्ड मॉडल और प्रो मॉडल में मेमोरी को अलग रखा था।

अगर आप आने वाली Pixel 10 सीरीज़ को लेकर कन्फ्यूज हैं तो ध्यान रखें – Pixel 10 अब पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और वर्सटाइल हो चुका है, लेकिन कैमरा सेंसर, बिल्ड क्वालिटी और RAM जैसी चीज़ें अब भी Pixel 10 Pro को एक कदम आगे खड़ा करती हैं। असली फैसला आपकी प्राथमिकताओं पर होगा – क्या आप ज्यादा बैलेंस्ड और किफायती ऑप्शन चुनेंगे, या फिर अल्टीमेट फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के लिए प्रो मॉडल लेंगे।

Also Read: Google pixel 10 series leaks | Google Play Store से मिली पहली झलक! 20 अगस्त से 12 अक्टूबर तक मिल सकता है $50 तक की छूट

Google pixel 10 Leaks से सभी कलर वेरिएंट्स हुए लीक – जानें और क्या-क्या हुए है बड़े बदलाव?

Google का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 10 Leaks ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है। 20 अगस्त को होने वाले इवेंट से पहले Pixel 10 के कुछ लीक रेंडर्स सामने आए हैं, जिनमें फोन के सभी कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं।

Google pixel 10 Leaks से सभी कलर वेरिएंट्स हुए लीक – जानें और क्या-क्या हुए है बड़े बदलाव?
Google pixel 10

ये होंगे Pixel 10 के चार कलर 

Obsidian – डार्क ग्रे या ब्लैक जैसा शेड, जो Google का क्लासिक कलर है।
Indigo – रॉयल ब्लू टोन में शानदार फिनिश।
Frost – सिल्वर-बेस पर हल्का नीला टच, काफी सटल लुक।
Limoncello – नाम से ही जाहिर है कि यह एक येलो-ग्रीन टोन है, बिलकुल लेमन ड्रिंक जैसा फ्रेश और यूनीक।
नोट: गौर करने वाली बात ये है कि इस बार Google ने अपना वाइट कलर वेरिएंट Porcelain हटाया है, जो पिछले मॉडल्स में देखा गया था।

कैमरा में बड़ा बदलाव

Pixel 10 में इस बार सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में देखने को मिलेगा। अब फोन में तीन कैमरे होंगे, जिसमें एक नया टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इस तीसरे कैमरे को जोड़ने के लिए बाकी दो कैमरों की क्वालिटी में थोड़ी कटौती की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव प्राइस को कंट्रोल में रखने के लिए किया गया है या फिर यूज़र्स को Pixel 10 Pro की तरफ अट्रैक्टिव करने की रणनीति हो सकती है।

Pixel 10 कैमरा स्पेसिफिकेशन

Pixel 10 में इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन कैमरा 48MP होगा (वही सेंसर जो Pixel 9a में इस्तेमाल हुआ था), अल्ट्रावाइड में 12MP का सेंसर और 10.8MP टेलीफोटो लिंक्स भी मिलेगा (Pixel 9 Pro Fold से लिया गया सेंसर)।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Pixel 10 को पावर देगा Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट, जो पर्फॉर्मेंस, AI और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर बनाएगा। Tensor सीरीज़ के चिप्स को Google खुद डिजाइन करता है, जिससे फोन का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शानदार तरीके से एक साथ काम करते हैं।

लॉन्च डेट और प्री-ऑर्डर

Google Pixel 10 की प्री-बुकिंग 20 अगस्त से शुरू होगी और इसकी ऑफिशियल सेल 28 अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है। अगर आप नया Pixel खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह तारीखें आपके लिए कुछ खाश होंगी।

आखिरी में कहे तो….

Pixel 10 में नया कैमरा सेटअप, चार अट्रैक्टिव कलर और लेटेस्ट Tensor G5 प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। अगर कीमत सही रखी गई तो यह फोन मिड-रेंज से प्रीमियम सेगमेंट के बीच एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। अब देखना होगा कि लॉन्च के वक्त Google और क्या सरप्राइज़ लेकर आता है!

ये भी देखें: ₹10000 रुपयों से कम में 108MP कैमरा वाला 5G फोन: बस कुछ घंटे के लिए है इसपर बंपर डिस्काउंट!

Honor Magic V5 Price in china | ये फोल्डेबल फोन है इतना पतला कि आप इसे कही भी कर सकते हैं इस्तेमाल! जाने इसकी कीमत.