IPL 2025 में सभी 10 टीमों के कप्तान MI, CSK और KKR समेत सभी कप्तानों की लिस्ट

1. विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करना चाहते हैं. उनको 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।

2. हार्दिक पांड्या जो की पिछले सालो से मुंबई के कैप्टन है।

3. धमाके दार ओपनर ऋतुराज चेन्नई के कैप्टन है  इन्होने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया है।

4. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदवाज कमिंस भी हैदराबाद के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे।

5. वेंकटेस और रिंकू में कोई कोलकत्ता के लिए अपना योगदान दे सकता है।

6. गुजरात का सितारा सुभमन गिल है।

7. पन्त की जगह दिल्ली कैपिटल के कप्तानी राहुल कर सकते है।

8. इस बार लखनऊ का कमान सायद पन्त के हाथो में होगी क्योकि पन्त पर लगी दाव (27 करोड़ ) से पता चलता है की कप्तानी वही करेंगे।

9. श्रेयस को भी बड़ी दाव (26.75) लगाकर पंजाब ने अपने लीडर के लिया है।

10. संजू सैमसन, राजस्थान के कैप्टन पिछले कुछ सालो से है इस बार भी उन्हें ( 18 करोड़ ) रिटेन किया गया है और ये फीर से टीम की कमान संभालेंगे।