Nothing OS 4.0 Update हुआ रोलआउट, मिलेंगे नए फीचर्स और परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार

Nothing OS 4.0 Update हुआ रोलआउट: Nothing ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि उसका नया ऑपरेटिंग सिस्टम Nothing OS 4.0, जो Android 16 पर आधारित है, जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। इस अपडेट को लेकर लंबे समय से यूज़र्स एक्साइटेड थे और अब आखिरकार कंपनी ने इसके डिज़ाइन और कुछ नए फीचर्स की झलक दिखा दी है।

Nothing OS 4.0 Update हुआ रोलआउट, मिलेंगे नए फीचर्स और परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार
Nothing OS 4.0

Nothing OS 4.0 Update

जुलाई में जब Nothing ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च किया था, उसी दौरान कंपनी ने पहली बार Nothing OS 4.0 को टीज़ किया था। इसके बाद Nothing Community पोस्ट के ज़रिए बताया गया कि पहला Closed Beta चुनिंदा Nothing Phone 3 यूज़र्स के लिए जारी किया जा चुका है। अब Nothing ने आधिकारिक पोस्ट के ज़रिए कंफर्म कर दिया है कि स्टेबल वर्ज़न जल्द ही रोलआउट होगा। Carl Pei ने यह भी कहा था कि यह अपडेट Autumn 2025 से रोलआउट होना शुरू होगा।

Closed Beta से Stable Update

Closed Beta में चुनिंदा यूज़र्स को यह मौका मिला कि वे नए फीचर्स को टेस्ट करें, बग्स की रिपोर्ट करें और कंपनी को फीडबैक दें। इसका फायदा यह हुआ कि जब तक स्टेबल वर्ज़न आएगा, तब तक ज़्यादातर दिक्कतें ठीक हो चुकी होंगी। यानी जो अपडेट पब्लिक को मिलेगा, वह ज्यादा स्मूद और बग-फ्री होगा।

Nothing OS 4.0 का नया डिज़ाइन

Nothing OS हमेशा से अपने क्लीन और मिनिमल डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने UI को और पॉलिश किया है और कई आइकन को सर्कुलर डिज़ाइन में बदला है।
टॉर्च आइकन अब रेड कलर लाइट के साथ सर्कुलर डिज़ाइन में दिखेगा।
ब्लूटूथ स्विच और डार्क मोड बटन भी नए राउंड शेप में नज़र आएंगे।
ब्राइटनेस कंट्रोल और टेम्परेचर मॉनिटर विजेट को भी नया लुक दिया गया है।
एक To-Do List Widget स्क्वायर आइकन के साथ शामिल होगा।
नया पिल-शेप्ड स्विच भी पहली बार OS में देखने को मिलेगा।
इन बदलावों से साफ है कि Nothing सिर्फ विज़ुअल एक्सपीरियंस ही नहीं, बल्कि यूज़ेबिलिटी को भी बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है।

Android 16 बेस्ड होने के फायदे

क्योंकि Nothing OS 4.0 Android 16 पर आधारित है, इसलिए इसमें Google की तरफ से दिए गए कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें बैकग्राउंड प्राइवेसी कंट्रोल्स, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट, AI-सपोर्टेड सजेशन और नए सिस्टम विजेट्स शामिल हो सकते हैं।

किन डिवाइसेज़ को मिलेगा अपडेट?

सबसे पहले यह अपडेट Nothing Phone 3 को मिलेगा, क्योंकि उसी पर Closed Beta टेस्ट किया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे यह अपडेट पुराने डिवाइस जैसे Nothing Phone 2 और Phone 2a तक रोलआउट होगा।

यूज़र्स के लिए क्या रहेगा खाश?

क्लीन और सिंपल डिज़ाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न लगेगा।
नए विजेट्स और आइकन फोन को ज्यादा इंटरएक्टिव बनाएंगे।
Android 16 बेस्ड होने से सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होंगे।
बैटरी और हीट मैनेजमेंट भी पहले से ज्यादा इफेक्टिव होने की उम्मीद है।

Nothing OS 4.0 को लेकर यूज़र्स के बीच काफी उत्साह है और वजह भी साफ है। नया डिज़ाइन, सर्कुलर आइकन, पिल-शेप्ड स्विच और विजेट्स इस अपडेट को और यूनिक बना रहे हैं। साथ ही Android 16 बेस्ड होने से इसमें परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी का नया लेवल मिलेगा। अगर आप Nothing Phone 3 या कंपनी के पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह अपडेट आपके फोन के पूरे एक्सपीरियंस को बदल सकता है।

ये भी देखें: Nothing Phone (3) Android 16 Release date हुआ कन्फर्म: अगस्त में आने वाला है बीटा अपडेट – Nothing OS 4.0 की होगी शुरुआत

इन Realme फोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 (Realme UI 7.0) अपडेट! देखें पूरी जानकारी एक नजर में

Google Pixel स्मार्टफोन्स को Android 16 अपडेट मिलना शुरू हुए एक महीने से ज़्यादा हो चुका है, लेकिन दूसरे ब्रांड्स अभी पीछे चल रहे हैं। Realme ने दावा किया था कि वह अपने फ्लैगशिप फोन्स को सबसे पहले Android 16 (Realme UI 7.0) अपडेट देगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह मिड-रेंज और बजट फोन्स के लिए भी अपडेट प्रोसेस को तेज़ी से बढ़ाएगी।

इन Realme फोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 (Realme UI 7.0) अपडेट! देखें पूरी जानकारी एक नजर में
Android 16 (Realme UI 7.0)

Realme UI 7.0 के साथ आएगा Android 16

Android 16 के साथ Realme UI 7.0 स्किन भी यूज़र्स को मिलेगी, जिसमें नई फीचर्स, बेहतर कस्टमाइजेशन और सिस्टम लेवल इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, सभी Realme यूज़र्स इस अपडेट का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि कई डिवाइसेज़ को यह अपडेट नहीं दिया जाएगा।

इन डिवाइसेज़ को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट

Realme ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर उन डिवाइसेज़ की सूची नहीं जारी की है जिन्हें Android 16 मिलेगा या नहीं मिलेगा। लेकिन कंपनी की अब तक की अपडेट पॉलिसी को देखते हुए कुछ संभावित डिवाइसेज़ की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें शायद Android 16 का अपडेट न मिले।
इनमें GT, GT Neo, Number Series, Narzo और C सीरीज़ के कई पुराने मॉडल शामिल हैं। जैसे कि Realme GT 2, GT Master, GT Neo 3, Realme 11 Pro, Narzo 60, Narzo N55, C55, C67 और इससे पुराने फोन्स इस अपडेट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी डिवाइस को यूज़ कर रहे हैं, तो संभव है कि आपको Android 16 अपडेट के लिए नया फोन लेना पड़े।

Realme की अपडेट पॉलिसी क्यों है पिछड़ी?

Realme हाई-एंड स्मार्टफोन्स को पहले सिर्फ तीन Android अपडेट देता था। GT 7 सीरीज़ के बाद यह बढ़कर चार अपडेट्स हो गया है। लेकिन बाकी ब्रांड्स की तुलना में यह अब भी काफी कम है। Oppo और Nothing जैसे ब्रांड्स अपने फोन्स को पांच Android OS अपडेट्स देते हैं, जबकि Samsung और Google सात साल तक का अपडेट सपोर्ट देते हैं।
बात अगर बजट और मिड-रेंज फोन की करें तो Realme इनमें सिर्फ दो OS अपडेट देता है, जबकि Samsung अब अपने मिड-रेंज डिवाइसेज़ को भी छह Android अपडेट्स दे रहा है। साफ है कि अब सॉफ्टवेयर सपोर्ट सिर्फ फ्लैगशिप यूज़र्स के लिए नहीं रह गया है, और Realme को अपनी पॉलिसी पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है।

क्या आपका फोन नए अपडेट के लिए एलिजिबल है?

अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है तो आपको Android 16 अपडेट शायद न मिले। हालांकि, Realme की ओर से आधिकारिक सूची आने का इंतज़ार करना बेहतर होगा। तब तक आप यह जरूर सोच सकते हैं कि आगे कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर रहेगा।

ये भी देखें: ₹12 हजार रुपये में मिलने वाले Realme के फोन: जाने प्राइस लिस्ट और फीचर्स की पूरी जानकारी!

Realme 14 5G: क्या भारत में हो सकती है इस धांसू फोन की लॉन्चिंग? जाने पूरी जानकारी!

Realme 15 Pro भारत में इस दिन को होगा लॉन्च, ब्रांड एंबेसडर बने विक्की कौशल!