Redmi Note 16 Pro+: रेडमी आने वाले महीनों में अपनी नई Redmi Note 16 Series लॉन्च करने की तैयारी में है और अब एक ताज़ा लीक ने इस सीरीज़ को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 16 Pro+ में 200MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है।
यही नहीं, Realme भी अपने आने वाले Realme 16 Series में 200MP कैमरा सेटअप टेस्ट कर रहा है, जिससे दोनों ब्रांड्स के बीच मिड-रेंज कैमरा सेगमेंट में जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी।
Realme और Redmi की 200MP कैमरा प्लानिंग
लीक के मुताबिक Redmi और Realme दोनों ही कंपनियाँ ऐसे स्मार्टफोन टेस्ट कर रही हैं जिनमें 200MP का हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा दिया जाएगा। टिप्स्टर Smart Pikachu द्वारा दिए संकेत साफ़ बताते हैं कि Redmi Note 16 Series में Pro और Pro+ मॉडल्स में 200MP कैमरा मिलने की पूरी संभावना है। स्टैंडर्ड Note 16 मॉडल में यह हाई-एंड कैमरा फीचर मिलने की उम्मीद कम है।
Redmi Note 16 Pro+: कैमरा स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 16 Pro+ में 200MP का मेन सेंसर दिए जाने की चर्चा तेज़ है। इसके साथ बाकी सेंसर की जानकारी फिलहाल सीमित है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टें बता रही हैं कि कंपनी इस सीरीज़ में एक नया 1.5K OLED फ्लैट डिस्प्ले और 7,500mAh की बैटरी भी शामिल कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह अब तक की Redmi Note सीरीज़ में सबसे बड़ी बैटरी होगी। कैमरा परफॉर्मेंस के साथ-साथ पावर बैकअप में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
Realme 16 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन
TENAA लिस्टिंग के अनुसार Realme 16 Pro में 200MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं Realme 16 Pro+ में यही सेटअप रहेगा, लेकिन इसके साथ एक अतिरिक्त periscope telephoto कैमरा भी देखने को मिल सकता है। परिस्कोप कैमरा का जोड़ मिड-रेंज सेगमेंट में एक बड़ा अपग्रेड होगा, जिससे ज़ूम क्वालिटी फ्लैगशिप लेवल तक जा सकती है।
Redmi Note 16 Series कब होगी लॉन्च?
Redmi ने इस साल अगस्त में Note 15 Series को पेश किया था। इसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 16 Series भी अगस्त 2025 में लॉन्च की जाएगी। अभी लॉन्च में काफी समय बाकी है, इसलिए आने वाले महीनों में इस सीरीज़ से जुड़ी और भी जानकारियाँ सामने आएँगी।
Realme 16 Series की लॉन्च टाइमलाइन
TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार Realme 16 Series इस महीने के अंत या जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च हो सकती है। इसके बाद जनवरी 2026 में यह सीरीज़ ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगी।
ये भी देखें: Realme 15 Lite 5G | Dimensity 8000, 120Hz OLED Display और 50MP कैमरे के साथ Amazon पर हुआ लिस्ट