iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन

iQOO ने अपने नए iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के साथ मिड-फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री ली है। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हाई-परफॉर्मेंस (120fps)गेमिंग, सुपर ब्राइट डिस्प्ले और लंबा बैकअप चाहते हैं, वो भी बिना फ्लैगशिप प्राइस टैग के। चलिए जानते हैं क्यों iQOO Neo 10R इस सेगमेंट का “नया गेम चेंजर” बन सकता है।

iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन
iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78-inch AMOLED, 144Hz, 3840Hz PWM, 4500 nits Peak, HDR10+, Schott Xensation Up Protection
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 (4nm), Cortex-X4 up to 3.0GHz
GPU Adreno 735, 120fps Gaming Support
OS Android 15, Funtouch OS 15
रियर कैमरा 50MP (OIS, PDAF) + 8MP Ultrawide, 4K@60fps, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा 32MP, 4K Video Recording
बैटरी 6400mAh Si/C, 80W Flash Charging, 55W PD, Bypass Charging
कीमत (Variants) 8GB + 128GB = ₹26,999
8GB + 256GB = ₹28,999
12GB + 256GB = ₹30,999

फ्लैगशिप लेवल की डिस्प्ले

iQOO Neo 10R में 6.78inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ आती है। इसका 4500 nits की पीक ब्राइटनेस वाला पैनल HDR10+ सर्टिफाइड है और वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या आउटडोर यूज़ में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Schott Xensation Up दिया गया है जो Gorilla Glass से हल्का लेकिन मजबूत माना जाता है।

पॉवरफुल परफॉर्मेंस

Neo 10R में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है जो 3.0GHz की स्पीड वाला Cortex-X4 कोर और एडवांस्ड Adreno 735 GPU के साथ आता है। इसमें BGMI और COD जैसे गेम्स 120fps के हाई ग्राफिक्स अनलॉक्ड मिलते है। गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग इसमें सब कुछ स्मूद और लैग-फ्री चलता है। ये फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।

कैमरा, शार्प फोटो और 4K वीडियो

कैमरा सेटअप की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा जो OIS और PDAF के साथ आता है और 8MP के अल्ट्रावाइड कैमरे से ग्रुप शॉट्स काफी अच्छे आते है। फोन 4K वीडियो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है और gyro-EIS व OIS के सपोर्ट से वीडियो काफी स्टेबल आता है। वहीं फ्रंट में है 32MP का सेल्फी कैमरा जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है, यानी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी यह फोन फिट है।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें 6400mAh की Si/C बैटरी के साथ 80W फ्लैश वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है, जो 26 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। इसमें 55W PD सपोर्ट और बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹26,999
8GB + 256GB = ₹28,999
12GB + 256GB = ₹30,999

ये भी देखें:

iQOO Z10 | 7300mAh की दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ iQOO की तरफ से आया नया मिड-रेंज चैंपियन

iQOO Z10x | 6500mAh की दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च

OnePlus 13 | दमदार प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के साथ बेस्ट फ्लैगशिप 5G फोन

OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 5G को शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया है। इस नए OnePlus स्मार्टफोन में आपको मिलेगा Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, AI इमेज प्रोसेसिंग कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और लंबी बैटरी लाइफ। अगर आप एक फ्लैगशिप 5G मोबाइल, शानदार कैमरा फोन, और गेमिंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो OnePlus 13 आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसका प्रीमियम लुक, Android 15 सपोर्ट, और नया कूलिंग सिस्टम इसे 2025 के सबसे चर्चा में रहने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बनाता है। जानिए OnePlus 13 के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी।

OnePlus 13 | दमदार प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के साथ बेस्ट फ्लैगशिप 5G फोन
OnePlus 13

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite (Octa-core)
डिस्प्ले 6.82″ Quad Curved LTPO AMOLED, 120Hz, 4500nits
कैमरा 50MP + 50MP + 50MP (Back), 32MP (Front)
बैटरी 6000mAh, 100W SuperVOOC, 50W AirVOOC Wireless
कीमत ₹69,997 से शुरू

पॉवरफुल परफार्मेंस

OnePlus के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर (4.32 GHz, Dual Core + 3.53 GHz, Hexa Core) वाला Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी मदद से आप मल्टीटास्किंग, हैवी यूजेस और किसी भी हाई ग्राफिक्स मोबाइल गेम्स को बिना किसी लैग के बड़े आराम से चला सकता है। OnePlus 13 का AnTuTu benchmark score 2.6M के आस-पास निकल कर आता है।

कैमरा भी है शानदार

OnePlus 13 में पीछे की तरफ 50MP+50MP+50MP का दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलता है। जिसकी मदद से ये स्मार्टफोन 120x डिजिटल जूम और 3x ऑप्टिकल जूम कर सकता है। वहीं बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जोकि काफी अच्छी सोशल मीडियो रेडी तस्वीरे निकाल लेता है।

इस फोन का डिस्प्ले है दमदार

इसमें 6.82inch की Quad Curved LTPO AMOLED देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। OnePlus ने दावा किया इसकी डिस्प्ले 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे इस स्मार्टफोन को आप धूप में भी क्लियरली चल सकते है। इसमें HDR10+, Dolby Vison का सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है।

बैटरी और 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग

इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W की SUPERVOOC और 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है। OnePlus 13 में 100W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे यह फोन सिर्फ 25-30 मिनट में 0 से 100% तक फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा यह फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिससे आप अपने अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इन सबके बावजूद भी इसमें चार्जिंग के दौरान कोई हीटिंग इश्यू नहीं देखने को मिलता है।

ये भी देखें: OnePlus 13R | Snapdragon 8s Gen 3, 100W फास्ट चार्जिंग और धमाकेदार कैमरे के साथ बाजार में आया ये नया स्मार्टफोन 

OnePlus 13s | इस छोटे से फोन में बड़े धमाके करने जैसे हैं फीचर्स

Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

OnePlus 13 की कीमत

इस स्मार्टफोन में तीन टाइप के वेरिएंट्स अवेलेबल है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार से है-

12GB + 256GB = ₹69,997

16GB + 512GB = ₹76,997

24G + 1TB = ₹89,998

Infinix GT 30 Pro | गेमर्स के लिए धमाकेदार फोन, मिलता है कूलिंग फैन और धांसू फीचर्स

Infinix GT 30 Pro | गेमर्स के लिए धमाकेदार फोन, मिलता है कूलिंग फैन और धांसू फीचर्स
Infinix GT 30 Pro
फीचर्स विवरण
डिस्प्ले 6.78 इंच 1.5K AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate (4nm)
रैम और स्टोरेज 8GB / 12GB RAM, 256GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 (2 साल OS अपडेट, 3 साल सिक्योरिटी अपडेट)
रियर कैमरा 108MP + 8MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5500mAh, 45W वायर्ड + 30W वायरलेस चार्जिंग
कूलिंग सिस्टम 6-लेयर VC कूलिंग (13% बड़ा)
स्पेशल गेमिंग किट मैग्नेटिक कूलिंग फैन + GT केस (₹1,199)
अन्य फीचर्स डुअल स्टीरियो स्पीकर, In-Display फिंगरप्रिंट, IR ब्लास्टर
कीमत ₹24,999 (8GB) / ₹26,999 (12GB)

अगर आप एक गेमिंग लवर हैं और लंबे समय तक बिना फोन हीट हुए गेम खेलना चाहते हैं, तो Infinix GT 30 Pro आपके लिए ही बना है। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे स्पेशली डिजाइन किया है, जिसमें दमदार कूलिंग सिस्टम, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और ताकतवर प्रोसेसर दिया गया है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ कूलिंग फैन वाली एक अलग गेमिंग किट भी आती है। आइए जानते हैं इस नए डिवाइस के सभी खास फीचर्स, कीमत और क्या है इसमें नया…

दमदार डिस्प्ले और डिजाइन

Infinix GT 30 Pro में बड़ा 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1224×2720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस बेहद स्मूद हो जाता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है, जिससे धूप में भी कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

तगड़ा प्रोसेसर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर

फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह प्रोसेसर तेज परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद बढ़िया है। यूजर्स को 8GB और 12GB रैम ऑप्शंस के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Infinix GT 30 Pro लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 2 साल तक OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

कैमरा भी कम नहीं

फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो डिटेल्ड और शार्प तस्वीरें कैप्चर करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो वाइड एंगल शॉट्स के लिए परफेक्ट है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटो क्लिक करते वक्त डुअल LED फ्लैश भी मदद करता है।

साउंड और बाकी फीचर्स

फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो गेमिंग और मूवी एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट और IR ब्लास्टर भी मौजूद है, जिससे आप अपने फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Infinix GT 30 Pro में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें 6-लेयर वाला VC कूलिंग सिस्टम लगाया है जो पुराने वर्जन की तुलना में 13% ज्यादा बड़ा है। इससे लंबे समय तक गेम खेलते हुए भी फोन गर्म नहीं होता।

स्पेशल गेमिंग किट – कूलिंग फैन के साथ

Infinix ने GT 30 Pro के साथ एक खास GT Gaming Kit भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत सिर्फ 1,199 रुपये रखी गई है। इस किट में मैग्नेटिक कूलिंग फैन और एक प्रीमियम GT केस शामिल है। फैन को फोन से जोड़ने पर यह गेमिंग के दौरान हीट को कंट्रोल करता है और परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है।

कनेक्टिविटी

फोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की जानकारी नहीं दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi, Bluetooth, GPS आदि शामिल हैं।

ये भी देखे: Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

Xiaomi Pad 7S Pro | 18 जून को लॉन्च इवेंट पे XRING 01 प्रोसेसर के साथ होगा टीज

कीमत और उपलब्धता

Infinix GT 30 Pro की कीमत:
8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – ₹24,999
12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – ₹26,999

Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

Realme GT 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने नए वर्शन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किए है। इसे Realme GT 6 की कीमत पर ही मार्केट में पेश किया गया है। Realme GT 7 की शुरुआती कीमत 39,998 रूपये है। नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है…

Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

स्पेसिफिकेशन विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400e (4nm)
GPU 120fps BGMI सपोर्ट, GT Boost मोड
डिस्प्ले 6.78″ LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 6000nits
रियर कैमरा 50MP Sony IMX906 + 50MP Telephoto + 8MP Ultra-wide
विडियो रिकॉर्डिंग 8K @30fps, 4K @120fps, 4K अंडरवॉटर मोड
फ्रंट कैमरा 32MP Wide, 4K @60fps
बैटरी 7,000mAh
चार्जिंग 120W Fast Charging, 1% से 50% तक 15 मिनट में
IP रेटिंग IP69
रैम + स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB = ₹39,998
12GB + 256GB = ₹42,998
12GB + 512GB = ₹46,998

Realme GT7 भारत में लॉन्च होते ही गेमर्स में धूम मचा दी है। हालांकि यह ज्यादा महंगे Realme GT7 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डाउन-टोन वर्शन है। Realme ने नए वर्शन GT 7 की कीमत में कोई इज़ाफ़ा नहीं किया है, और Realme GT 6 की कीमत पर ही पेश किया गया है। Realme GT 7 भारत के बेस 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 39,998 रूपये लगाने पड़ेंगे। वहीं अगर आप के पास HDFC, SBI या ICICI बैंक है, तो आप इस नए GT 7 को मात्र 34,998 रूपये में खरीद पाएंगे। यहां Realme GT 7 के टॉप स्पेक्स और मुख्य विशेषताओं पर एक नजर डाली गई है।

पॉवरफुल प्रोफेसर और 120fps गेमिंग

नए Realme GT 7 में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400e SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 16GB + 512GB तक के टॉप वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन में लगा पॉवरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के बराबर प्रदर्शन देता है। ये फोन BGMI सर्टिफाइड 120fps गेमिंग को सपोर्ट करता है, यानी इसमें Smooth+Ultra Extreme (120fps) ग्राफिक्स अनलॉक्ड देखने को मिलता है। इसकी परफॉर्मेंस को और बढ़ने के लिए इसमें GT Boost का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। इस फोन को गेमिंग के दौरान ठंडा रखने के लिए इसमें सबसे बड़ा 7700mm सिंगल-यूनिट वेपर कूलिंग चेंबर देखने को मिलता है।

6,000nits वाला डिस्प्ले 

इस सेगमेंट में भी इसका इसका पैनल काफी दमदार है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 6.78-इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। कंपनी इसके डिस्प्ले के बारे में दावा करती है कि यह 1600nits की HMB ब्राइटनेस और 6000nits की पीक ब्राइटनेस देता है, जिससे आपको इस फोन को आउटडोर में भी उसे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कैमरा भी है शानदार

इसके कैमरे की बात करे तो इसके पीछे की तरफ 50MP-Sony IMX906 के साथ Dolby Vison का सपोर्ट देखने को मिलता है, 50MP टेली फोटो और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इस कैमरे से आप 8K + 30fps और 4K + 120fps विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। वहीं फ्रंट में 32MP वाइड एंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है, जो कि 4K पे 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसमें 4K अंडरवाटर वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी देखने को मिलता है, क्योंकि इस फोन में IP69 रेटिंग की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 7 की एक मुख्य खासियत इसकी 7,000mAh की बैटरी है। इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और कंपनी ने रिटेल बॉक्स में फ़ास्ट चार्जर दिया है। Realme का दावा है कि यह चार्जर 15 मिनट में बैटरी को 1 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। कहा जाता है कि यह हैंडसेट को 40 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक YouTube सेशन और 6.3 घंटे तक BGMI गेमप्ले की जा सकती है।

ये भी देखें: iQOO Z10 Lite 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और कैमरा डिटेल्स की पूरी जानकारी

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनी

भारतीय कीमत, रैम और स्टोरेज

Realme GT 7 रैम और स्टोरेज वेरिएंट, कीमत के साथ पूरी जानकारी…

8GB + 256GB = ₹39,998

12GB + 256GB = ₹42,998

12GB + 512GB = ₹46,998