Rishabh Pant Net Worth

क्रिकेट की दुनिया में ऋषभ पंत एक महान खिलाड़ी बन चुके है। टाटा आईपीएल 2025 में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी हैं, इनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया है। यह कप्तान का जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। ऋषभ पंत की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड रुपए है। अगर टाटा आईपीएल 2025 की रकम (27 करोड़) जोड़ दी जाए तो ऋषभ पंत के संपत्ति 127 करोड़ के लगभग हो जाएगी और उनके संपत्ति में बढ़त होगी।

Rishabh Pant Net Worth
Rishabh Pant Net Worth

इस तरह से करते है कमाई ऋषभ पंत | Rishabh Pant Net Worth 

मैच फीस ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट मैचों में अपना एक अलग नाम बनाया है। उन्होंने अपने बैटिंग में बहुत सुधार लाया है वह एक टेस्ट क्रिकेट खेलने का 15 लाख रुपए पाते हैं, वनडे का 6 लाख और T20 का 3 लाख रुपये पाते है।

IPLआईपीएल में भी इनका अच्छा कमाई होता है पिछले कुछ सालों से दिल्ली का कमान संभाल रहे थे। इस साल यानी टाटा आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड रुपए देकर अपने टीम का लीडर चुना है। इस साल सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी हैं।

बीसीसीआई ग्रेड बी ऋषभ पंत को बीसीसीआई से ग्रेड बी केंद्रीय अनुबंध मिला है जिससे उनको हर साल 3 करोड रुपए मिलता है और यह यहाँ से भी अच्छा कमाई करते हैं।

ब्रांड विज्ञापन ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी है और वह बड़े-बड़े कंपनियों का विज्ञापन भी करते हैं जैसे: ड्रीम 11, कैडबरी, जोमैटो, एडिडास और जेएसडब्ल्यू आदि। यहाँ से भी मोटा कमाई करते है।

लग्जरी कार और घर ऋषभ पंत के पास एक घर दिल्ली में है जिसका कीमत लगभग 2 करोड़ है और एक घर रुड़की में है जिसका कीमत लगभग 1 करोड़ है पंत के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
मर्सिडीज़-बेंज (2 करोड़)
ऑडी A8 (1.3 करोड़)
फोर्ड मस्टैंग (करीब 2 करोड़)

Leave a Comment