Redmi Note 14 Pro | रेडमी इस बार अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन को प्रीमियम कलर में कर रहा है लॉन्च

Redmi Note 14 Pro इस बार एक नए और काफी प्रीमियम कलर ऑप्शन Champagne Gold के साथ 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। यह नया शेड फोन को प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है, जो खासतौर पर उन यूज़र्स को जरूर से पसंद आएगा जो डिजाइन और कलर में कुछ अलग चाहते हैं। फोन की ग्लॉसी फिनिश और गोल्डन टच इसे हाई-एंड स्मार्टफोन जैसा फील देता है, जबकि इसकी मिड-रेंज कीमत इसे ज्यादा यूज़र्स के लिए एक्सेसिबल बनाती है। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट भी बने, तो Redmi Note 14 Pro का यह नया गोल्ड वर्जन जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए। हालांकि इसके स्पेक्स और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं….

Redmi Note 14 Pro | रेडमी इस बार अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन को प्रीमियम कलर में कर रहा है लॉन्च
Redmi Note 14 Pro

स्पेसिफिकेशन विवरण
मॉडल Redmi Note 14 Pro 5G (Champagne Gold Edition)
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300-Ultra (4nm)
OS Xiaomi HyperOS (Android 14 आधारित)
डिस्प्ले 6.67-इंच 3D Curved AMOLED, 120Hz, 1220 x 2712 पिक्सल
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus 2
रियर कैमरा 50MP Sony LYT-600 (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा 20MP वाइड एंगल
RAM & स्टोरेज 8GB RAM + 128GB / 256GB स्टोरेज
बैटरी 5500mAh
चार्जिंग 45W हाइपर फास्ट चार्जिंग
कलर वेरिएंट Champagne Gold (नया)
लॉन्च डेट 1 जुलाई, दोपहर 12 बजे
नया वैरिएंट कीमत 8GB + 128GB = ₹23,999
पहले की कीमत 8GB + 128GB = ₹22,999 | 8GB + 256GB = ₹25,999

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट दिया गया है। इसमें Xiaomi HyperOS के सपोर्ट की वजह से और भी ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। 4nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड होने के कारण ये चिपसेट डिवाइस की कम से कम बैटरी खपत करता है, जिसकी वजह इस फोन में ज्यादा हीटिंग इश्यू भी नहीं देखने को मिलता है।

स्टाइलिश और दमदार डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें 6.67-इंच की 3D-Curved AMOLED डिस्प्ले दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1220x2712px रिज्यूलूशन पर बेस्ड है। इसकी फोन को गिरने पर टूटने से बचाने के लिए के लिए इसमें Corning Gorilla glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलती है।

कैमरा भी है लाजवाब

बात करे इस फोन की रियर कैमरे सेटअप की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें 50MP-Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिल जाता है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP वाइड-एंगल लेंस दिया गया है।

बैटरी और हाइपर चार्जिंग

इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W की हाइपर चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 1-2 दिन की बैटरी बैकअप बड़े आराम से मिल जाता है। इसमें 4nm आर्किटेक्चर वाला चिपसेट होने के कारण बैटरी और भी ज्यादा लोग लास्टिंग बन जाती है।

ये भी देखें:

Poco F7

Samsung Galaxy M36

Realme GT 7 

पहले लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro की कीमत

इससे पहले लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत कुछ इस प्रकार से थी-

8GB+128GB= ₹22,999
8GB+256GB= ₹25,999

नए Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत

8GB+128GB= ₹23,999

Leave a Comment