Redmi 15C renders, specs, and certifications leak | इतने बढ़िया फीचर्स वाले बैलेंस्ड फोन में रह गई बस इस चीज की कमी!

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की Redmi 15C renders, specs, and certifications leak हो चुकी है। जो कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बीते दिनों में इस मोबाइल से जुड़ी कई तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं आज एक नए लीक में फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है। Redmi 15C स्मार्टफोन में क्या मिलेगा इसकी लीक जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 15C renders, specs, and certifications leak | इतने बढ़िया फीचर्स वाले बैलेंस्ड फोन में रह गई बस इस चीज की कमी!
Redmi 15C

Redmi 15C Specifications (लीक के अनुसार)
डिस्प्ले 6.99-inch HD+ LCD, 120Hz, वॉटरड्रॉप नॉच
प्रोसेसर MediaTek Helio G81 (12nm, Octa-core)
OS Android 15, Xiaomi HyperOS
रियर कैमरा 50MP + AI Lens, Ring Light
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 6,000mAh, 33W Fast Charging
नेटवर्क 4G Only

Redmi 15C कि प्राइस (लीक)

ताजा लीक में Redmi 15C की कीमत $154 बताई गई है। यह इंडियन करंसी में लगभग 13,230 रुपये के करीब होता है। उम्मीद है कि यह रेडमी फोन का स्टार्टिंग प्राइस होगा। बीते दिनों इटली की रिटेलर साइट पर भी इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था जहां मोबाइल के दो स्टोरेज वेरिएंट्स और उनका प्राइस सामने आया था।
बता दें कि उस लीक में 4GB RAM + 128GB Storage का रेट 133.90 यूरो यानी ₹13,450 रुपये और 4GB RAM + 256GB Storage की कीमत 154.90 यूरो यानी तकरीबन ₹15,500 रुपये बताई गई थी। इटालियन रिटेलर लिस्टिंग में Redmi 15C को Blue, Green और Midnight Gray कलर में दिखाया गया था।

डिस्प्ले

सामने आए लीक के अनुसार Redmi 15C स्मार्टफोन को 6.99-इंच की बड़ी स्क्रीन और HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली हो सकती है। लीक की मानें तो इस मोबाइल स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। अनुमान है कि कंपनी इसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।

परफॉर्मेंस

Redmi 15C स्मार्टफोन Android 15 पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह मोबाइल Xiaomi HyperOS पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस सस्ते रेडमी फोन में MediaTek का 12nm फेब्रिकेशन्स पर बना Helio G81 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 1.8GHz से लेकर 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी का सस्ता स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक की मानें तो इस लो बजट मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50MP का मेन सेंसर दिया जाएगा जो सेकेंडरी Ai लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 15C में 13MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। इस फोन में Ring Light भी मिलेगी।

बैटरी

Redmi 15C बड़ी बैटरी वाला मोबाइल होगी। लीक के मुताबिक पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

Note: अब बात करे इस फोन की सबसे बड़ी खामी की तो यह 4G स्मार्टफोन है।

ये भी देखें: Redmi K80 Ultra और K Pad Compact | जल्द होंगे लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ देंगे टक्कर

Redmi Note 14 Pro |
रेडमी इस बार अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन को प्रीमियम कलर में कर रहा है लॉन्च

Leave a Comment