Realme GT 8 Pro Global Launch: रियलमी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को आखिरकार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने पहले इसे चीन में GT 8 के साथ लॉन्च किया था, लेकिन अब नवंबर 2025 में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। खास बात यह है कि इस बार केवल Pro वर्ज़न ही ग्लोबली लॉन्च होगा।
Realme GT 8 Pro Global Launch Date
Realme ने कन्फर्म किया है कि Realme GT 8 Pro Global Launch नवंबर 2025 में होने जा रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसका इंटरनेशनल वर्ज़न चीन वाले मॉडल जैसा ही होगा या कुछ बदलावों के साथ आएगा।
कंपनी जल्द ही इसकी ग्लोबल प्राइस और सेल डेट का खुलासा करने वाली है।
Realme GT 8 Pro Specifications
Realme GT 8 Pro में कंपनी ने सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया है, जो अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।
फोन में एक बड़ा 6.79-इंच LTPO AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है।
Realme GT 8 Pro Camera
यह स्मार्टफोन Realme का पहला फोन है जिसमें Ricoh-tuned camera system का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप में शामिल हैं —
50MP मेन कैमरा (OIS के साथ)
200MP Periscope टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
50MP Ultra-wide सेंसर
यह सेटअप इसे फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक परफेक्ट फ्लैगशिप फोन बनाता है।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
Realme GT 8 Pro का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम है। इसमें modular camera island bezel दिया गया है, जिसमें user-replaceable modules का ऑप्शन मिलता है — यानी आप अपने हिसाब से कैमरा मॉड्यूल बदल सकते हैं!
इसके अलावा, फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
Conclusion:
अगर आप एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें टॉप-क्लास परफॉर्मेंस, 200MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन हो — तो Realme GT 8 Pro Global Launch आपके लिए सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट साबित हो सकता है।
यह फोन आने वाले महीनों में Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा।
ये भी देखें: Realme GT 8 Launch से पहले लीक हुए दमदार फीचर्स!