Realme 16 Pro में MediaTek चिपसेट, परफॉर्मेंस में पिछले साल के Snapdragon से रहेगा कमजोर?

Realme ने हाल ही में अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज़ को चार प्रीमियम कलर ऑप्शन्स के साथ शोकेस किया है। इस फोन का डिजाइन मशहूर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर Naoto Fukasawa ने तैयार किया है, जिनका नाम 2021 के Realme GT Master Edition से भी जुड़ा रहा है।

Realme 16 Pro में MediaTek चिपसेट, परफॉर्मेंस में पिछले साल के Snapdragon से रहेगा कमजोर?
Realme 16 Pro

डिजाइन के मामले में यह डिवाइस साफ तौर पर प्रीमियम फील देने की कोशिश करता है, लेकिन अब इसके हार्डवेयर को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है।

TENAA और Geekbench से खुल चुके हैं लगभग सारे राज

Realme 16 Pro पहले ही चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जहां से इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए थे। हालांकि अब तक सबसे बड़ा सवाल इसका प्रोसेसर था, जिसे लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी।
अब यही कमी हालिया Geekbench लिस्टिंग से पूरी हो गई है।

Dimensity 7300 के साथ दिखा Realme 16 Pro

Geekbench पर Realme 16 Pro मॉडल नंबर RMX5120 के साथ नजर आया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में ऑक्टा-कोर CPU दिया गया है, जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर और चार एफिशिएंसी कोर 2.0GHz पर रन करते हैं। इसके साथ Mali-G615 MC2 GPU भी मौजूद है। इन स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए साफ है कि यह फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर काम करता है।

परफॉर्मेंस में एक कदम पीछे?

यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले साल का Realme 15 Pro Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता था, जो कागज़ों पर Dimensity 7300 से ज्यादा पावरफुल माना जाता है। यानी नई जनरेशन का Realme 16 Pro, रॉ परफॉर्मेंस के मामले में अपने ही प्रीडेसेसर से थोड़ा कमजोर साबित हो सकता है।

Realme 16 Pro में MediaTek चिपसेट, परफॉर्मेंस में पिछले साल के Snapdragon से रहेगा कमजोर?

हालांकि कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि Realme 16 Pro+ में Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा, जिससे हाई-एंड यूज़र्स के लिए परफॉर्मेंस का ऑप्शन खुला रहेगा।

डिस्प्ले और कैमरा हार्डवेयर रहेगा हाई-एंड

Realme 16 Pro में 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। कैमरा सेक्शन में पीछे की तरफ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का हाई-रेज़ोल्यूशन सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को खासा पसंद आ सकता है।

सॉफ्टवेयर, बैटरी और एक्स्ट्रा फीचर्स

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन के Realme UI 7 के साथ आने की उम्मीद है, जो Android 16 पर आधारित होगा। बैटरी सेक्शन में भी Realme ने बड़ा दांव खेला है। TENAA लिस्टिंग में इसकी रेटेड कैपेसिटी 6,830mAh बताई गई है, जो टाइपिकल यूज़ में लगभग 7,000mAh तक जा सकती है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी पुष्टि हुई है।
इसके अलावा फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

कुल मिलाकर…

Realme 16 Pro डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा के मामले में एक स्ट्रॉन्ग मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन बनकर उभरता है, लेकिन Dimensity 7300 चिपसेट के चलते इसकी परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठना लाज़मी है, खासकर तब जब पिछली जनरेशन में ज्यादा ताकतवर Snapdragon प्रोसेसर दिया गया था। अब देखना यह होगा कि Realme सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन और बैटरी लाइफ के दम पर इस परफॉर्मेंस गैप को कितना बैलेंस कर पाता है।

ये भी देखें: realme 16 Pro Series: प्रीमियम डिज़ाइन के साथ जल्द होगी इंडिया में लॉन्च! कंपनी ने किया ऑफिसियल टीज़

Leave a Comment