Realme 15T Specifications leak: Realme अपने नए स्मार्टफोन की तैयारी में है और कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme 15 Series का लॉन्च चीन में सितंबर 2025 में होगा। इस सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल होंगे – Realme 15, Realme 15T और Realme 15 Pro। भारत में Realme 15 और 15 Pro पहले ही आ चुके हैं, लेकिन अब सबकी नजर Realme 15T पर टिकी हुई है।
Realme 15T – दमदार बैटरी और स्लिम डिजाइन
Realme 15T को लेकर जो सबसे बड़ी बात सामने आई है, वो है इसका 7,000mAh का विशाल बैटरी पैक। इसके साथ कंपनी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देने वाली है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी।
फोन का डिजाइन भी खास रहेगा क्योंकि इसका बॉडी सिर्फ 7.79mm पतला होगा, जिससे इसे पकड़ना और एक हाथ से इस्तेमाल करना काफी आसान होगा।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 15T में 6.57-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,200 निट्स तक होगी, जिससे धूप में भी स्क्रीन एकदम क्लियर दिखेगी।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देगा।
कैमरा डिपार्टमेंट
कैमरा सेक्शन में भी Realme 15T खास होने वाला है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यानी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव काफी बेहतर होगा।
Realme 15 और 15 Pro – पहले से मौजूद मॉडल
भारत में पहले ही Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च हो चुके हैं।
Realme 15 में Dimensity 7300+ प्रोसेसर, 16MP का फ्रंट कैमरा और पीछे 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें भी 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
Realme 15 Pro को Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 50MP सेल्फी कैमरा और बैक पर 50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। बैटरी और चार्जिंग इसमें भी समान हैं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Realme 15 सीरीज़ का जो टीज़र पोस्टर कंपनी ने चीन के लिए जारी किया है, उसमें फोन का डिज़ाइन काफ़ी प्रीमियम लग रहा है। इसमें ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले और कर्व्ड बैक पैनल दिखा है। टीज़र में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है।
ग्लोबल वर्ज़न में Realme ने पहले ही 6.8-इंच माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 4608Hz PWM डिमिंग और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए थे। इसके अलावा फोन को IP65/68/69 वॉटर रेज़िस्टेंस रेटिंग भी मिली थी।
लॉन्च डिटेल्स
Realme ने साफ कर दिया है कि Realme 15 Series सितंबर 2025 में चीन में लॉन्च होगी। हालांकि भारत में Realme 15 और 15 Pro पहले से ही मौजूद हैं, अब सबकी नजर Realme 15T पर है कि कंपनी इसे भारत में कब लाएगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो Realme 15T एक पावरफुल बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें परफॉर्मेंस और कैमरा का भी अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। अगर Realme इस फोन को भारतीय मार्केट में सही प्राइस पर लॉन्च करता है तो यह आसानी से मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचा सकता है।
ये भी देखें: Realme Neo 8: 8000mAh से भी बड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर के साथ आ रहा पावरहाउस स्मार्टफोन
भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होगा Realme P4 Pro 5G – डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा फीचर्स होंगे खास!