Realme ने ऑफिशियली तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अपनी नई Realme 15 Pro को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G। इस खास मौके पर कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी दी है। यह कदम ब्रांड की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए वह युवा यूजर्स के साथ अपना जुड़ाव और पहचान मजबूत करना चाहती है।

Realme 15 Pro
HIGHLIGHTS
- 24 जुलाई को भारत में लॉन्च
- विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
- AI Edit Genie जैसे इनोवेटिव फीचर्स
- Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट
“Live for Real” कैंपेन से होगी शुरुआत
Realme ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर विक्की कौशल के साथ “Live for Real” नाम का नया कैंपेन शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी का मानना है कि विक्की कौशल की पॉपुलैरिटी खासकर Gen Z और मिलेनियल्स के बीच काफी ज्यादा है, और उनकी पर्सनैलिटी ब्रांड के यंग और एनर्जेटिक इमेज से मेल खाती है।
यंगस्टर के लिए खास होगी Realme 15 Series
Realme 15 Series को कंपनी ने खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और परफॉर्मेंस के साथ-साथ डिजाइन को भी महत्व देते हैं।
इस सीरीज़ में कुछ इनोवेटिव फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें सबसे खास है AI Edit Genie – एक वॉयस-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल जिससे यूजर अपनी फोटो को सिर्फ वॉइस कमांड से एडिट कर सकेंगे।
Realme 15 Pro: कलर ऑप्शन और डिज़ाइन
Realme 15 Pro को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा –
Flowing Silver
Velvet Green
Silk Purple
इसके टीज़र में दिखाया गया है कि फोन में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर RGB लाइट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और डुअल LED फ्लैश दिया गया है।
फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा 15 Pro
Realme 15 Pro में उन फ्लैगशिप फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो पहले केवल “Plus” सीरीज के फोन में मिलते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में नया Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि 7s Gen 3 से एक बेहतर अपग्रेड माना जा रहा है।
ये भी देखें: Realme 15 Pro 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स!