RCB vs GG: गुजरात ने आरसीबी को उन्हीं के ग्राउंड पर पटक कर रख दिया

RCB vs GG: आरसीबी बनाम गुजरात के मैच में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया। गुजरात वूमेंस ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का नेवता दिया था।

RCB vs GG: गुजरात ने आरसीबी को उन्हीं के ग्राउंड पर पटक कर रख दिया
RCB vs GG: गुजरात ने आरसीबी को उन्हीं के ग्राउंड पर पटक कर रख दिया

बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 125 रन ही बना पाई। गुजरात ने पहले ही ओवर में स्मृति मंधाना के साथी डैनी को डाटीन ने एलपीयू डब्लू करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद आरसीबी की दिग्गज आलराउंडर क्रिज पर एलिस पैरी आई। यह भी कुछ खास नहीं कर पाए दूसरी ओवर के लास्ट गेंद पर गुजरात के कप्तान गार्डनर ने इनको तंवर के हाथों कैच आउट करा कर वापस भेज दिया। यह 0 रन पर ही आउट हो गयी। आरसीबी की कैप्टन मंधाना ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी पावर प्ले के लास्ट ओवर में आउट हो गई और उनके टॉप 3 बल्लेबाज पावरप्ले में ही वापस पवेलियन लौट गए। कनिका आहूजा और राघवी बिष्ट ने थोड़ी देर परी को संभाला। आरसीबी की तरफ से आहूजा ने सर्वाधिक 33 रन बनाएं।

RCB की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज 

आरसीबी की तरफ से आहूजा ने सबसे ज्यादा रन बनाएं इन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्को की मदद से 33 रन बनाएं। इन्होने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाल कर थोडा सा मैच को आगे बढाया और टीम को 125 रन तक पहुचाया।

IPL 2025 : रजत पाटीदार बने RCB के नए कप्तान, विराट और डु प्लेसिस के बाद टीम का नया लीडर

रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम

गुजरात की टीम से ओपनिंग करने उतरी बेथ मूनी और हेमलता जो की धीमी शुरुआत की थी ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु मैच में वापसी कर लेगा। रेणुका सिंह ठाकुर ने गुजरात के दोनों ओपनर को टिकने का कोई मौका नहीं दिया विकेट थोड़े देर से आई लेकिन उनके साथ बाकी गेंदबाज भी रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे थे। बेंगलुरु ने गुजरात के टॉप 3 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था और मैच में वापसी भी कर लिया था लेकिन गुजरात की कप्तान गार्डनर और लिच्फिल्ड़ ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को एक तरफा कर दिया। दोनों बैट्समैन ने बेंगलुरु के बालरो को जमकर धुलाई की और मैच को 16.3 ओवर में ही जीत लिया।

RCB vs GG: गार्डनर और लिचफ़ील्‍ड ने दिलाई GG को जीत, मंधाना की टीम की लगातार तीसरी हार

गार्डनर की अर्धशतकीय पारी

गुजरात के तीन विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु मैच में वापसी कर लेगा लेकिन गुजरात के कप्तान गार्डनर ने 31 गेंद में 6 चौको और 3 छक्को की मदद से 58 रन बनाकर मैच को एक तरफ कर दिया।

Leave a Comment